राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

4 Residents Of Jaipur Killed In Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जयपुर के 4 लोगों की मौत, कल चौमूं पहुंचेंगे शव

4 Residents Of Jaipur Killed In Terrorist Attack : जयपुर। जम्मू कश्मीर में बस पर आतंकी हमले में जयपुर के चौमूं के 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो साल का बच्चा भी शामिल है। एक ही परिवार के...
05:53 PM Jun 10, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

4 Residents Of Jaipur Killed In Terrorist Attack : जयपुर। जम्मू कश्मीर में बस पर आतंकी हमले में जयपुर के चौमूं के 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो साल का बच्चा भी शामिल है। एक ही परिवार के यह चारों लोग वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में इनकी बस पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद बस खाई में गिर गई।

वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मृतक राजेंद्र के परिवार के मुताबिक राजेंद्र उनकी पत्नी ममता, भतीजी पूजा और पूजा, पूजा का पति पवन और बेटा लिवांश 5 जून को वैष्णो देवी के दर्शन करने रवाना हुए थे। ट्रेन से जम्मू पहुंचने के बाद निजी ट्रेवल्स की बस से वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद शिव खोडी में दर्शन किए। यहां से सभी लोग इसी बस से वापस लौट रहे थे।

दो आतंकियों ने की थी बस पर फायरिंग

शाम करीब छह बजे शिवखोडी से दर्शन कर कटरा की तरफ जाते समय कंदा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े दो आतंकियों ने यात्रियों से भरी बस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों आतंकियों ने सेना जैसी वर्दी पहन रखी थी। आतंकियों की गोली से ड्राइवर भी घायल हो गया। जिससे बस अन कंट्रोल हो गई और खाई में गिर गई। जिसके चलते राजेंद्र, ममता, पूजा और लिवांश सहित 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ यात्री घायल हो गए।

चारों के शव कल पहुंचेंगे जयपुर

जयपुर वेस्ट डीसीपी अमित कुमार के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में जयपुर के चौमूं की पांच्यावाली ढाणी के राजेंद्र सैनी, उनकी पत्नी ममता सैनी, राजेंद्र के बड़े भाई ओमप्रकाश की बेटी पूजा सैनी निवासी अजमेरा की ढाणी, हरमाड़ा (जयपुर) और पूजा के दो साल के बेटे लिवांश की मौत हुई है। पूजा के पति पवन सैनी के पैर में फ्रेक्चर हुआ है। बताया जा रहा है चारों के शव सोमवार शाम ट्रेन से जयपुर रवाना किए गए हैं। मंगलवार को चारों की अंत्येष्टि की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जताया घटना पर दुख

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख जताया। वहीं चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने भी चौमूं पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने मुआवजे की मांग कर रहे परिवार को मदद का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें : Terrorist Attack: जम्मू के रियासी आतंकी हमले में बचाव अभियान पूरा, अभी तक 10 श्रद्धालुओं की मौत

यह भी पढ़ें : Bhilwara News: ऑनलाइन ठगों के जाल में फंसे युवक ने रची खुद के अपहरण की कहानी, पुलिस जांच से झूठ

Tags :
4 Residents Of Jaipur Killed In Terrorist AttackJaipur NewsJammu Kashmir Terrorist AttackLatest NewsNews UpdateRajasthan News
Next Article