राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Udaipur Food poisoning Case सगाई समारोह में खाना खाने के बाद 4 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा बीमार

Udaipur Food poisoning Case उदयपुर । राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा में शादी समारोह से पहले एक आयोजन में  खाना खाने से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगों  की तबीयत बिगड गई...
03:32 PM May 28, 2024 IST | Ranjan Ravi
Feature Image - 1

Udaipur Food poisoning Case उदयपुर । राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा में शादी समारोह से पहले एक आयोजन में  खाना खाने से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगों  की तबीयत बिगड गई है। बीमार लोगों को कोटड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। लगभग 12 लोगों को गुजरात रेफर किया गया है।

सगाई  में आए मेहमानों के लिए बना था भोजन

घटना के बारे में जानकारी मिली है कि उदयपुर के तहसील कोटड़ा में सोमवार की रात एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। लड़की पक्ष वाले लोग  नाते-रिशेतेदारों के साथ सावन क्यारा में लड़का पक्ष के घर गए थे। वहां समारोह में आए मेहमानों के लिए खाना बना था। खाना खाते ही लड़की पक्ष के कुछ लोगों की तबीयत खराब होने लगी। देखते -देखते लगभग दो दर्जन लोगों की हालत खराब हो गई। आनन-फानन में सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया। ताजा जानकारी के अनुसार फूड प्वाइजनिंग के इस मामले में अबतक चार लोगों की जान चली गई है जबकि लगभग दो दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

कैबिनेट मंत्री ने अस्पताल जा कर मरीजों का हालचाल जाना 

घटना की जानकारी मिलते ही कोटड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद तीन लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने कहा है कि कुछ लोग जिनकी हालत ज्यादा खराब है उन्हें गुजरात भेजा गया है। उधर घटना की सूचना मिलने के साथ ही कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी भी अस्पताल में पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना। बाबू लाल खराड़़ी ने भी बताया है कि चार लोगों की मौत हुई है और लगभग 30-35 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

उदयपुर के कोटड़ा में हुई फूड प्वाइजनिंग मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 'यह पूरा मामला सोमवार का है,जहां तहसील कोटड़ा के गांव सावन क्यारा में सोमवार की रात चतरा पिता पुना पारगी के पुत्र की सगाई कार्यक्रम में गांव बोर्डी कला  से लड़की पक्ष वाले आए थे। यहां खाना खाने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी।"

यह भी पढ़े : Old Civilization in Rajasthan: डीडवाना में आठ लाख वर्ष पूर्व थे होमो इरेक्टस ! इस 16R क्षेत्र को जिओ पार्क बनाने की मांग

यह भी पढ़े : स्वाति मालीवाल मारपीट केस में बिभव कुमार को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत की याचिका...

यह भी पढ़े : रेप के बाद 13 साल की नाबालिग हुई प्रेग्नेंट, राजस्थान हाईकोर्ट ने दी अबॉर्शन की परमिशन

Tags :
Cabinet minister visitDeath of 4 peopleUdaipur food poisoningUdaipur News
Next Article