• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बीकानेर के नोखा में तालाब में डूबने से चार बहनों की मौत, पानी भरने गईं थीं बच्चियां

Bikaner 4 Girls Drowning Pond Death: बीकानेर। जिले के नोखा में चार बच्चियों को तालाब में डूबने का मामला सामने आया है। चारों बच्चियों की उम्र 6 से 12 साल के बीच हैं। चारों बच्चियां बाकी लड़कियों के साथ तालाब...
featured-img

Bikaner 4 Girls Drowning Pond Death: बीकानेर। जिले के नोखा में चार बच्चियों को तालाब में डूबने का मामला सामने आया है। चारों बच्चियों की उम्र 6 से 12 साल के बीच हैं। चारों बच्चियां बाकी लड़कियों के साथ तालाब पर पानी लेने गई थी। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें चारों बच्चियों की मौत हो गई।

तालाब पर पानी भरने गईं थीं बच्चियां

बीकानेर के नोखा के रानोराव तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई। चारों लड़कियों दो परिवारों की थीं, जो गांव की अन्य लड़कियों के साथ तालाब पर पानी लेने गई थीं। बताया जा रहा है 6 साल की सोनम, 10 साल की शिवानी, मुस्कान और 12 साल की चांदनी पानी भर रहीं थीं, तभी संतुलन बिगड़ने से तालाब में गिर गईं।(Bikaner 4 Girls Drowning Pond Death)

तालाब में डूबने से चारों बच्चियों की मौत

चारों लड़कियों को पानी में गिरता देख पास ही पानी भर रहीं गांव की अन्य लड़कियों ने शोर मचाया। तालाब के पास शोरगुल सुनकर मनोज वाल्मिकी और एक अन्य ग्रामीण तुरंत वहां पहुंचे। दोनों ने चारों लड़कियों को पानी से निकाला। इसके बाद गंभीर हालत में चारों लड़कियों को अस्पताल लाया गया।मगर तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं, डॉक्टर्स ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

रक्षाबंधन से पहले चार बहनों की मौत से पूरे गांव में शोक

ग्रामीणों ने बताया कि रानोराव तालाब में इस साल ही बारिश की वजह से अच्छा पानी आया है। जिससे लोग खुश थे, मगर रक्षाबंधन से पहले चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत होने की वजह से अब गांव में गम का माहौल है। इधर, घटना के बाद SDM गोपाल जांगिड, DSP हिमांशु शर्मा, तहसीलदार चंद्रशेखर टाक, पालिका अध्यक्ष नारायण झवर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

यह भी पढ़ें : शराब- जुए में कर्ज चढ़ा तो रेलवे में नौकरी लगवाने का देने लगा झांसा, 90 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Bundi News: भीमलत झरने से युवक का पैर फिसला, कई फिट नीचे कुंड में गिरा, रेस्क्यू जारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो