Saturday, March 15, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पार्वती नदी में डूब रही थी 12 साल की प्रिया, बचाने के लिए तीनों सहेलियां भी कूदीं, चारों की मौत

Rajasthan News Dholpur: धौलपुर की पार्वती नदी में बही चार बच्चियां अंतिम सांस तक एक- दूसरे को बचाने की मशक्कत करती रहीं। मगर आखिरकार चारों ही पानी से नहीं निकल पाईं और उनकी  मौत हो गई। सोमवार को कई घंटों...
featured-img

Rajasthan News Dholpur: धौलपुर की पार्वती नदी में बही चार बच्चियां अंतिम सांस तक एक- दूसरे को बचाने की मशक्कत करती रहीं। मगर आखिरकार चारों ही पानी से नहीं निकल पाईं और उनकी  मौत हो गई। सोमवार को कई घंटों की तलाश के बाद SDRF ने चारों बच्चियों के शव निकाले तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।

पार्वती नदी पर नहाने गईं थी सभी लड़कियां

धौलपुर के मनिया के बोथपुरा गांव की 20 लड़कियां रविवार को ऋषि पंचमी पर पार्वती नदी में नहाने गईं थीं। इनमें 12 साल की प्रिया, 10 साल की तनु, 14 साल की अंजलि और मोहनी भी शामिल थीं। चारों बाकी लड़कियों के साथ नदीं नहा रहीं थी। तभी अचानक प्रिया का बैलेंस बिगड़ा और वो नदी के तेज बहाव में बहने लगी।

प्रिया को डूबता देख बचाने कूदीं तीनों सहेलियां

प्रिया को बहता देख बाकी सहेलियों ने भी जान की बाजी लगा दी। प्रिया को बचाने के लिए बाकी तीनों सहेलियां पानी में कूद गईं। इसके बाद चारों एक-दूसरे को बचाने के प्रयास करती रहीं। मगर पानी का बहाव तेज था इसलिए बच्चियां पानी से नहीं निकल पाईं और डूब गईं।(Rajasthan News Dholpur)

घंटों की तलाश के बाद मिले बच्चियों के शव

चार बच्चियों के नदी में डूबने की सूचना पर पुलिस- प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। SDRF को बुलाया गया, कई घंटों की तलाश के बाद सोमवार सुबह SDRF ने चारों बच्चियों को नदी से निकाला। मगर चारों की मौत हो चुकी थी। चारों के शव पुलिस की मौजूदगी में मोर्चरी पहुंचाए गए।

चार बच्चियों की मौत से पूरे गांव में कोहराम

गांव की चार बच्चियों की एक साथ पानी में डूबने से मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। पूरे गांव में कोहराम मच गया। जिसने भी यह बात सुनी स्तब्ध रह गया। मनिया थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि सभी बच्चियों की उम्र 15 साल से कम थी।(Rajasthan News Dholpur)

यह भी पढ़ें : 13 साल का बच्चा बनना चाहता था अघोरी ! घर से भागकर पहुंच गया गुजरात, सकुशल मिला

यह भी पढ़ें : सांसद ओम बिरला से मिले बूंदी के किसान, बोले- कटिंग स्टेज से पहले ही खराब हुई फसल नए नियम से

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो