• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota Heatstroke Death: पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने तापघात से मौत पर उठाए सवाल, कहा- मौत के आंकड़े छिपा रही सरकार

Kota Heatstroke Death: कोटा। राजस्थान के कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने राजस्थान के भजनलाल शर्मा की सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार फुटपाथ पर सो रहे लोगों को राहत पहुंचाने में फेल साबित हो रही...
featured-img

Kota Heatstroke Death: कोटा। राजस्थान के कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने राजस्थान के भजनलाल शर्मा की सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार फुटपाथ पर सो रहे लोगों को राहत पहुंचाने में फेल साबित हो रही है। कोटा में ही 2 दिन में 25 लावारिस शवों का मिलना अपने आप में डराने वाला आंकड़ा है। ये मौतें हीट स्ट्रोक से हो रही हैं लेकिन राज्य सरकार और प्रशासन मानने को तैयार नहीं है।

लावारिस लोगों की 22 मौत

कांग्रेस विधायक शांति धरीवाल ने कहा कि प्रशासन और सरकार दोनों भीषण गर्मी के दौरान हई लावारिस लोगों की मौत की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर रही है। सरकार रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर मौत का कारण छुपा रही है। कोटा में 28 लावारिस लोगों की मौत भीषण गर्मी और लू के कारण हो चुकी है। प्रशासन हीट स्ट्रोक से मौत मानने को तैयार नहीं है जबकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सार्वजनिक सरकार (Kota Heatstroke Death) को करनी चाहिए।

लावारिसों की मौत फुटपाथ पर

पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने सरकार से कहा कि समय पर भीषण गर्मी और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कोई इंतजाम गर्मी से बचाव के किए नहीं गए। यही वजह रही कि लावारिस लोगों की मौत फुटपाथ पर हो रही है। पानी के कोई प्याऊ नहीं लगाए गए न कोई शेल्टर होम समय पर बनाए गए। इंतजाम नगर निगम, नगर विकास प्रशासन और जिला प्रशासन को करने होते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, सभी मंत्री बयानों में उलझे रहते हैं।

भीषण गर्मी के दौरान बदइंतजामी

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के अनुसार सरकार मृतकों (Kota Heatstroke Death) को मुआवजा देगी। उनके दूसरे मंत्री और सरकार बात को मानने को राजी नहीं हैं। वहां, राज्य में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जब 15 मिनट बिजली आती है। कई घंटे बिजली कटौती सरकार कर रही है। ऐसे में भीषण गर्मी के दौरान बदइंतजामी देखने को मिल रही है। अब सरकार को चाहिए कि वह बद बदइंतजामी के लिए जांच करवाएं। जो भी जिम्मेदार लोग हो, उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

यह भी पढ़े: कांग्रेस का मणिशंकर अय्यर के बयान से किनारा, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़े: गहलोत का सरकार पर वार, बोले-जलदाय मंत्री से नहीं संभल रहा...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो