राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Food Security Team Action Dholpur : खाद्य सुरक्षा विभाग ने 9898 किलो घी किया सीज, गुणवत्ता पर संदेह, 7 राज्यों में हो रही बिक्री

Food Security Team Action In Dholpur : धौलपुर। देशी घी के बगैर खाने का स्वाद अधूरा रहता है। मगर देशी घी खरीदने से पहले ब्रांड की गुणवत्ता को लेकर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। धौलपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम...
09:04 PM May 24, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Food Security Team Action In Dholpur : धौलपुर। देशी घी के बगैर खाने का स्वाद अधूरा रहता है। मगर देशी घी खरीदने से पहले ब्रांड की गुणवत्ता को लेकर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। धौलपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ब्रांड का 9 हजार किलो से ज्यादा घी सीज किया है। स्वास्थ्य विभाग को इस घी की गुणवत्ता पर संदेह है। हालांकि घी की गुणवत्ता कैसी है ? इसका फैसला घी के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

रीको एरिया में रेड कर सीज किया घी

धौलपुर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। फूड सिक्योरिटी टीम ने धौलपुर के रीको एरिया में एक डेयरी फर्म पर छापा मारा। इसके बाद शक के आधार पर 9 हजार 898 किलो घी सीज किया गया है।

शक के आधार पर 9898 किलो घी सीज

फूड इंस्पेक्टर पदम सिंह परमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा- औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान, अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा और सीएमएचओ डॉ.जयंती लाल मीणा के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान धौलपुर रीको एरिया में डेयरी फर्म से देशी घी के तीन सैंपल लिए हैं। (Food Security Team Action In Dholpur) वहीं, शक के आधार पर 9 हजार 898 किलो घी भी सीज किया है।

संदिग्ध घी, 7 राज्यों में कारोबार !

फूड सिक्योरिटी टीम के मुताबिक यह डेयरी फर्म सिर्फ धौलपुर या राजस्थान में ही घी सप्लाई नहीं करती बल्कि राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और बिहार में भी यह घी सप्लाई किया जा रहा है। उत्तरप्रदेश और दिल्ली में इस डेयरी फर्म के प्लांट भी बताए जा रहे हैं। मगर धौलपुर रीको स्थित फैक्ट्री पर की गई कार्रवाई के दौरान घी संदिग्ध पाया गया। इसके बाद इसके सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया है। बड़ी मात्रा में घी सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें : Kedarnath Dham Helicopter Emergency Landing: केदारनाथ धाम में क्रैश होते-होते बचा हेलीकॉप्टर , देखें हादसे का वायरल वीडियो

आप भी ऐसे कर सकते हैं मिलावट की शिकायत

फूड इंस्पेक्टर पदम सिंह का कहना है कि डेयरी से लिए गए घी के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। वहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अगर कहीं भी उन्हें खाद्य पदार्थ के मिलावटी होने का शक हो तो तुरंत शिकायत करें। मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर 9462819999 वॉट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update : आज 49 सेंटीग्रेड तक तपा राजस्थान, कल से नौतपा, 9 दिन और तपाएंगे सूर्यनारायण

यह भी पढ़ें : Dausa News: दौसा में चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना गर्भधारण के ही 'कागजों' में पैदा करा दिया बच्चा, जानें पूरा मामला

Tags :
Dholpur NewsFood Security Team Action DholpurLatest NewsRajasthan Newsराजस्थान की खबरें
Next Article