सस्ते दाम पर मिल रहा घी नकली हो सकता है ! बीकानेर में 4 हजार लीटर घी सीज
Bikaner News: बीकानेर। अगर आप भी सस्ते दाम पर देशी घी खरीद रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। बीकानेर में फूड सेफ्टी टीम ने 4 हजार किलो देशी घी की गुणवत्ता को संदिग्ध मानते हुए सीज किया है। टीम की ओर से घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं। इसकी रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई होगी।
कमला कॉलोनी में फूड सेफ्टी टीम की कार्रवाई
बीकानेर में फूड सेफ्टी टीम की ओर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान, संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया के निर्देश पर बीकानेर CMHO डॉ. राजेश गुप्ता ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के तहत चौखुंटी पुलिया के पास कमला कॉलोनी के एक गोदाम से 4 हजार लीटर घी सीज किया गया।
जांच के लिए घी के सैंपल लेकर भिजवाए लैब
फूड सेफ्टी टीम के मुताबिक घी की गुणवत्ता संदिग्ध मानते हुए तीन सैंपल लिए गए हैं। घी के सैंपल को जांच के लिए लैब भिजवाया गया है। लैब से घी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में जयपुर से आए खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, अमित शर्मा, देवेंद्र राणावत, भानु प्रताप सिंह गहलोत और श्रवण कुमार वर्मा शामिल रहे।(Bikaner News)
सस्ते दाम पर घी बेचा तो हुआ शक
बीकानेर में फूड सेफ्टी टीम को पता लगा था कि फड़ बाजार के एक स्टोर पर सस्ते दाम पर देशी घी की बिक्री हो रही है। इसके बाद टीम को शक हुआ, तो टीम सेंट्रल टीम के साथ जांच करने पहुंची। स्टोर के गोदाम पर अलग-अलग मात्रा की पैकिंग का घी मिला। जिसे सैंपल लेने के बाद सीज करते हुए रिपोर्ट आने तक घी की बिक्री पर रोक लगाई गई है।(Bikaner News)
यह भी पढ़ें :राजस्थान में बारिश का दौर आज भी ! सवाईमाधोपुर-अजमेर में बाढ़ जैसे हालात, जानें आपके जिले का हाल
यह भी पढ़ें :25 साल बाद छलका गिरी नंदा बांध, महिलाओं ने गाए मंगल गीत, ढोल-मंजीरे बजा किया पानी का स्वागत