• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Food poisoning in Dausa दौसा में फूड प्वाइजनिंग से 180 लोग बीमार,कई लोगों की हालत गंभीर

Food poisoning in Dausa दौसा। राजस्थान के दौसा में शादी समारोह में भात के कार्यक्रम में खाना खाने से 180 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। लोगों ने खाना में मिश्री मावा खाया था । सभी बीमार लोगों को...
featured-img

Food poisoning in Dausa दौसा। राजस्थान के दौसा में शादी समारोह में भात के कार्यक्रम में खाना खाने से 180 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। लोगों ने खाना में मिश्री मावा खाया था । सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोजन के बाद उल्टी और पेट दर्द की शिकायत

घटना लालसोट के बिलौना कला गांव की है। बताया जा रहा है कि भात के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। खाना में लोगों को मिश्री और मावा परोसा गया था। खाना खाते ही अचानक कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। देखते-देखते 180 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आनन- फानन में सबको उपचार के लिए नजदीक के बगड़ी और लालसोट अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया जा रहा है कि भोजन के बाद सभी लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई थी।

जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद

फूड प्वाइजनिंग की घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।जिलाधिकारी और एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से खाने के सामानों का नमुना लिया और उसे जांच के लिए भेज दिया।

30 लोगों को भेजा गया घर

ताजा जानकारी के अनुसार कुछ लोगों की हालत में सुधार हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि बीमार लोगों की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। अबतक 30 लोगों को घर भेज दिया गया है। बाकी लोगों का इलाज अभी जारी है।

यह भी पढ़े : Drug Controller Action : दवा की दुकान पर नशे का डोज, ड्रग कंट्रोलर की रेड में खुली पोल !

यह भी पढ़े : Latest Rewa News: महिला ने रीवा कलेक्टर से अपने बेटों सहित क्यों मांगी इच्छामृत्यु, आखिर पति ने क्यों दी जान?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो