Food Poisoning in Banswara: फूड प्वाइजनिंग से कई लोग बीमार, मोहर्रम जुलूस में शरबत पीने के बाद बिगड़ी तबीयत
Food Poisoning in Banswara बांसवाड़ा: मोहर्रम पर्व पर मंगलवार रात बांसवाड़ा में शहर में ताजिया जुलूस में शामिल लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जुलूस में शरबत पीने के बाद ताजिया में शामिल बच्चों और बड़े लोगों में उल्टी की शिकायत होने लगी। आनन-फानन में बीमार लोगों को महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं, कई लोगों निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।
बांसवाड़ा में फूड प्वाइजनिंग से कई लोग बीमार
जानकारी के अनुसार जुलूस के दौरान शरबत बांटा गया था। आशंका जताई जा रही है कि शरबत पानी के लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अधिक गर्मी की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ी है। फिलहाल डॉक्टर अस्पताल में भर्ती लोगों का इलाज कर रहे हैं। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन भी एक्टिव है।
मोहर्रम पर ताजिए का जुलूस
राजस्थान के विभिन्न जिलों में मोहर्रम के ताजियों का जुलूस ढोल नगाड़े के साथ निकाला गया। बांसवाड़ा में भी मुस्लिम समुदाय की ओर से मंगलवार की रात जुल्फिकार का जुलूस निकाला गया। मुस्लिम समुदाय की पंच सिलावटवारी के सदर हाजी नवाब खां और जलसा सदर मुजीब खान के नेतृत्व में ईशा की नमाज अदा करने के बाद जुल्फिकार का जुलूस निकाला गया। सिलावटवारी मस्जिद पृथ्वीगंज में बांधी गई। मोहर्रम जुल्फिकार इमाम हुसैन की शहादत की प्रतीक मानी जाती है।
जुलूस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ताजिया बांधने के बाद पहली सलामी पंच सिलावटवारी के मोहर्रम को दी गई । मस्जिद के बाहर आने पर सामने बड़ के पेड़ के पांच चक्कर लगाए गए। इसके बाद जुल्फिकार का जुलूस शुरू हुआ। ताजिए का जुलूस ढोल-नगाड़ों के साथ प्रमुख रास्तों से होकर जामा मस्जिद पहुंचा। इसके बाद अन्य मस्जिदों में सलामी के बाद वापस पंच सिलावटवारी की मस्जिद पहुंचा। इसके बाद रात्रि में गश्त के लिए ताजियों का भी जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस में भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: अजब प्रेम का दुखद अंत, 34 वर्षीय युवक से शादी रचाने वाली 78 वर्षीय अमेरिकी महिला की मौत
.