• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जोधपुर में बाढ़ जैसे हालात, ट्यूब और वाइपर की मदद से थाने पहुंचा पुलिसकर्मी

Jodhpur Rain News: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में भारी बारिश के बाद कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। कई जगह पर पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।...
featured-img

Jodhpur Rain News: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में भारी बारिश के बाद कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। कई जगह पर पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निचले इलाकों के हालात तो और भी खराब नजर आ रहे है। भारी बारिश के बाद पूरी तरह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में भरे पानी को निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस समय पानी निकालने और लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए आपदा प्रबंधन की टीमें भी प्रभावित क्षेत्रों मे तैनात है और लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। लेकिन कई जगह भारी जलजमाव होने के कारण लोग घरों में कैद नजर आ रहे है। तो वहीं कई इलाकों में इतना पानी भरा है कि लोगों को बाहर जाने के लिए ट्यूब और बोट का सहारा लेना पड़ रहा है।

ट्यूब और वाइपर की मदद से थाने पहुंचा सिपाही

जिले में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भरा हुआ है। लोग बाहर निकलने के लिए ट्यूब और बोट का सहारा ले रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी ट्यूब पर बैठकर वाइपर की मदद से थाने में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, थाने के आगे पानी भरा हुआ है। इस पानी को पार करने के लिए पुलिसकर्मी ने ट्यूब का सहारा लिया है। यह वीडियो लोहावट थाने का बताया जा रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पुराने मकान और कच्ची दीवार ढही

जिले में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते कई इलाकों में पुराने मकान और कच्ची दीवार ढह गई है। बारिश के चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और लोगों से पानी बाहव वाले क्षेत्रों और नालों से दूर करने की अपील भी की जा रही है।

लूनी नदी में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू

जिले में तेज बारिश के कारण लूणी नदी में भी बहाव शुरू हो गया। जिसकी वजह से करणयाली गांव के 15 लोग तेज बहाव में फंस गए। मंगलवार को प्रशासन को लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना हुई। वहीं कुछ समय बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम वहीं पहुंची और फंसे हुए लोगों को नाव के सहारे बाहर निकाला।

यह भी पढ़े- चित्तौड़गढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार परिवार को कुचला, 5 की मौके पर मौत, एक घायल

Rajasthan Weather Update: सावन माह में मानसून मेहरबान, मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश की चेतावनी की जारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो