• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सवाईमाधोपुर में बाढ़ जैसे हालात ! राजबाग पुल टूटा, लटिया नाले में बही बस, शहर-गांव पानी-पानी, स्कूलों की छुट्टी

Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर। जिले में 24 घंटे से हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है। बारिश की वजह से जिला मुख्यालय पर अस्पताल-कॉलोनियां जलमग्न हो गए। लटिया नाले में उफान आने से राजबाग पुलिया टूट गई, एक...
featured-img

Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर। जिले में 24 घंटे से हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है। बारिश की वजह से जिला मुख्यालय पर अस्पताल-कॉलोनियां जलमग्न हो गए। लटिया नाले में उफान आने से राजबाग पुलिया टूट गई, एक स्कूल बस नाले में बह गई। गांवों में भी हालात खराब हैं, कई गांवों का सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।

शहर में अस्पताल-कॉलोनियां जलमग्न

सवाईमाधोपुर में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है। जिला मुख्यालय पर ही कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। घर-दुकानों में पानी भर गया। जिला अस्पताल में भी दो से तीन फीट पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कलेक्टर ने बारिश से बने बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए आज स्कूलों में छुट्टी कर दी।

लटिया नाले में बह गई स्कूल बस

बारिश के बाद लटिया नाला उफान पर है। पानी के दवाब से आज लटिया नाले पर बनी बड़ा राजबाग पुलिया टूट गई और यहां खड़ी स्कूल बस पानी में बह गई। इस बस में चार लोग सवार थे, जो बड़ी मुश्किल से तैरकर किनारे पर पहुंचे।

मॉर्निंग वॉक करने गए 30 लोग फंसे

रणथम्भौर के राजबाग की तरफ मॉर्निंग वॉक करने गए 20 से 30 लोग भी राजबाग पुलिया टूटने से दूसरी तरफ फंस गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन और चेन की मदद से सुरक्षित निकाला गया।नाले के किनारे खड़े कई वाहन पानी में डूब गए।(Sawai Madhopur News)

नदियों में उफान, गांवों के रास्ते बंद

सवाईमाधोपुर में बनास, चंबल, गलवा, मोरल सभी नदियां उफान पर हैं। झरेटी नाले में पानी आने से 20 गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया। बोदल पुलिया और कुशाली दर्रा में पानी आने के बाद सवाई माधोपुर से मध्यप्रदेश जाने वाला रास्ता बंद हो गया।

जलभराव से इन गांवों के हालात खराब

आदर्श नगर,जटवाड़ा,राजनगर, बोदल, शेरपुर, खिलचीपुर, जैतपुरा, छाण, बरियारा, धनोली, पुसौदा, सूरवाल, दहलोद, भारजा गांव भी पानी-पानी नजर आए।(Sawai Madhopur News)

बारिश से छलक उठे 18 में से 15 बांध

जिले में इस मानसून सीजन में अच्छी बारिश हुई है। जिसके चलते 18 में से 15 बांध लबालब हो चुके हैं। बाकी बांधों में भी पानी की लगातार आवक हो रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार बारिश से सभी जलाशय छलक सकते हैं।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में बारिश का दौर आज भी ! सवाईमाधोपुर-अजमेर में बाढ़ जैसे हालात, जानें आपके जिले का हाल

यह भी पढ़ें :25 साल बाद छलका गिरी नंदा बांध...ढोल-मंजीरों से स्वागत, महिलाओं ने गाए मंगल गीत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो