Bhilwara: पदयात्रा में नाचते-गाते चल रहे थे भक्त...बिजली लाइन तक पहुंच गया ध्वज, एक की मौत
Flag Touched Power Line Bhilwara: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। जिले में नवरात्रि के पहले दिन धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा एक पदयात्रा के दौरान हुआ। जिसमें ध्वज का दंड बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। (Flag Touched Power Line Bhilwara) इसकी वजह से करंट फैल गया। जिसमें एक पदयात्री की मौत हो गई।
पदयात्रा के दौरान बिजली लाइन से भिड़ा ध्वज, एक की मौत
नवरात्रि स्थापना के मौके पर चैना का खेडा गांव से भैरोंजी के दर्शनों के लिए पदयात्रा रवाना हुई। 15- 20 पदयात्री ध्वज लेकर चैना का खेडा से झांतल के लिए रवाना हुए। सभी पदयात्री नाचते- गाते हुए आगे बढ़ रहे थे। पूरा पदयात्रा मार्ग भैरोंजी के जयकारों से गूंज रहा था। पदयात्रा चैना का खेडा से निकलकर ईरांस गांव पहुंची। तब 22 साल का ईश्वर बैरवा ध्वज लेकर पदयात्रा के आगे चल रहा था। तभी ध्वज बिजली की 11केवी लाइन के संपर्क में आ गया। जिससे करंट फैल गया और ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई।
पदयात्रा में शामिल चार अन्य लोगों को भी लगा करंट
लोगों के मुताबिक ध्वज के बिजली लाइन के संपर्क में आने की वजह से करंट फैला। जिसमें ईश्वर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि चैना का खेड़ा के ही हरफूल 18 पुत्र रामेश्वर बैरवा, उमेश 17 पुत्र सुरेश बैरवा, गोविंद 13 पुत्र संपत बैरवा और सुनीता 14 पुत्री रामेश्वर बैरवा को भी करंट लग गया। जिन्हें तुरंत रायला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
पदयात्रा में करंट से युवक की मौत से गांव में शोक
चैना का खेडा गांव में जब लोगों को पता चला कि ध्वज के बिजली लाइन में संपर्क आने से युवक की मौत हो गई। तो पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया। लोगों की धार्मिक कार्यक्रम की खुशियां गम में बदल गईं। बड़ी संख्या में लोग रायला अस्पताल पहुंच गए। थाना प्रभारी पूरणमल मीणा का कहना है कि दीवान जगपाल सिंह ने पोस्टमार्टम कराने के बाद ईश्वर बैरवा का शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Bhilwara: इंस्टाग्राम पर दोस्ती...कैफे में ले जाकर रेप ! भीलवाड़ा में रेप-मारपीट का क्रॉस केस
यह भी पढ़ें:"ZUDIO" शोरूम के साथ राजेंद्र विजय का भव्य टोंक रोड निवास...क्या है इसकी कहानी?
.