• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Udaipur Accident: उदयपुर में बेकाबू ट्रेलर ने 4 लोगों को रौंदा, चालक-परिचालक सहित हादसे मेें 5 की मौत

Udaipur Accident: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में आज बड़ा हादसा हो गया है। जहां गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाना में तेज रफ्तार ट्रेलर चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया। उसके बाद बेकाबू ट्रेलर चार राहगीरों को रौंदते हुए गहरी...
featured-img

Udaipur Accident: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में आज बड़ा हादसा हो गया है। जहां गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाना में तेज रफ्तार ट्रेलर चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया। उसके बाद बेकाबू ट्रेलर चार राहगीरों को रौंदते हुए गहरी खाई में जा गिरा है। इस हादसे में तीन राहगीरों समेत ट्रेलर के चालक और परिचालक की मौके पर मौत हो गई है। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल में जुट गया है।

दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Accident) से गुजरने वाले गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर आज दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा बेकरिया थाना क्षेत्र के मलवा चौराहे पर दोपहर के समय हुआ है। अभी तक जानकारी के अनुसार ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था।जिससे ट्रेलर ने आगे चल रहे डंपर को जोरदार टक्कर मार दी थी। इसके बाद डंपर बेकाबू हो डिवाइडर से टकराया और वहां चल रहे लोगों पर जाकर के पलट गया। इस हादसे में डंपर (Udaipur Accident) के ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

मरने वालों में 1 बच्चा भी शामिल

इन मरने वालों में 1 बच्चा भी शामिल था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुट गई है। वहीं एक घायल को अस्पताल भेजा। जहां से उदयपुर रेफर कर दिया गया है। वहां से सभी शवों को बेकरिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। इस हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया था। जिसको मौके पर मौजूद पुलिस ने खुवाया है।वहीं हादसे की सूचना मिलने पर एसपी योगेश गोयल, कोटड़ा डीएसपी राजेंद्र सिंह घटनास्थल और पहुंचे थे। जिन्होंने हादसे के जांच के आदेश दिए है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद उल अजहा का त्योहार, अजमेर में खोला...

यह भी पढ़े: एलन मस्क बोले ईवीएम को एआई से किया जा सकता है हैक, राहुल गांधी ने रीपोस्ट...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो