• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ERCP में कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा बैराज की पहली जल परीक्षा ! 217 मीटर पानी भर 27 गेटों की होगी टेस्टिंग

Rajasthan News Kota: कोटा। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) के तहत काली सिंध नदी पर बना नवनेरा बैराज पहली जल परीक्षा से गुजर रहा है। आज रविवार से बैराज की अप स्ट्रीम में पानी रोका जा रहा है। बैराज को...
featured-img

Rajasthan News Kota: कोटा। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) के तहत काली सिंध नदी पर बना नवनेरा बैराज पहली जल परीक्षा से गुजर रहा है। आज रविवार से बैराज की अप स्ट्रीम में पानी रोका जा रहा है। बैराज को 217 मीटर लेवल तक भरा जाएगा। इसके बाद इसके 27 गेटों की टेस्टिंग भी की जाएगी।

12 सितंबर तक चलेगी बैराज और गेट की टेस्टिंग

जल संसाधन विभाग के Exen अनिल यादव का कहना है- नवनेरा बैराज का निर्माण पूरा हो चुका। बैराज में 27 गेटों का निर्माण किया गया है। रविवार से इसकी टेस्टिंग शुरु की गई है, जो 12 सितंबर तक चलेगी। नदी के किनारों पर भी जल स्तर की जानकारी जुटाई जाएगी।(Rajasthan News Kota)

कोटा सहित 6 शहर, 749 गांवों को मिलेगा पेयजल

नवनेरा बैराज की भराव क्षमता 226.65 मिलियन क्यूबिक मीटर है। इसमें से 54 क्यूबिक मीटर पानी पीने के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। 442 करोड़ रुपए की लागत से कोटा, बूंदी, बारां के 6 कस्बों और 749 गांवों को इससे पेयजल आपूर्ति की जाएगी।(Rajasthan News Kota)

कोटा-श्योपुर स्टेट हाई-वे का ट्रैफिक किया डायवर्ट

नवनेरा बैराज में 208 मीटर पानी रोके जाने के बाद काली सिंध नदी का बडौद पुल डूब गया। इसकी वजह से कोटा श्योपुर स्टेट हाई-वे पर आवागमन बंद करना पड़ा। यहां के यातायात को दूसरे रास्ते डायवर्ट कर निकाला गया।(Rajasthan News Kota)

5 गांवों के लिए जारी किया गया अलर्ट

नवनेरा बैराज की टेस्टिंग को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने आसपास के 5 गांवों के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही स्टेट हाई-वे 70 कोटा- इटावा पर आवाजाही रोक दी गई है। यहां आने-जाने के रास्तों पर बेरिकेड लगाए गए हैं, वहीं पुलिस भी तैनात की गई है। इसके अलावा जल संसाधन और राजस्व विभाग के अधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : पेड़ों को बचाने के लिए 363 लोगों ने न्यौछावर कर दिए प्राण ! जोधपुर का खेजडली मेला पर्यावरण संरक्षण की मिसाल ?

यह भी पढ़ें : जयपुर की पहाड़ियों में कहां गुम हो गया राहुल ? हेलिकॉप्टर से देखा, एक्सपर्ट ने तलाशा, 7 दिन बाद भी नहीं सुराग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो