Rajasthan: दिवाली पर आतिशबाजी के बीच आग...कोटा में 20 जगह आग की घटना, नीमराना में आग से फैक्ट्री राख
Fire Incidents Kota Neemrana: अर्जुन अरविंद/ हिमांशु सैन. राजस्थान में कल दीपावली पर देर रात तक भव्य आतिशबाजी देखने को मिली। इस बीच कुछ जगह आग की घटनाएं भी सामने आईं। कोटा में 20 से ज्यादा जगह आग की घटनाएं हुईं, जिसकी वजह से यहां पूरी रात दमकल दौड़ती रहीं। कोटा के अलावा नीमराणा में भी एक फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
आतिशबाजी के बीच कई जगह लगी आग
कोटा में दीपावली के महापर्व पर कल भव्य आतिशबाजी हुई, मगर इस दौरान कई इलाकों में आग की घटनाएं भी सामने आईं। कोटा शहर में 20 से ज्यादा जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। जिसकी वजह से रात भर कोटा नगर निगम उत्तर और दक्षिण की दमकलें इधर से उधर दौड़ती रहीं। चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास के मुताबिक बीती रात 24 कॉल आए। सभी जगह घटना का पता चलते ही आग पर काबू पा लिया गया।
कोटा के इन इलाकों में आग की घटनाएं
दादाबाड़ी, छावनी नगर निगम कॉलोनी, गुमानपुरा, सब्जी मंडी, कुन्हाड़ी से आग लगने की घटना फोन के जरिए मिली। खाली भूखंड और कचरे में आग किशोरपुरा थाने, आरके पुरम डीमार्ट, सुभाष नगर, लव कुश वाटिका अनंतपुरा थाना, आरएसी मैदान, शिवपुरा क्रेशर रोड शमशान घाट, नयागांव आंवली रोजड़ी एमडी मिशन हॉस्पिटल, केशवपुरा वी-मार्ट, दादाबाड़ी वंडरमार्ट, श्रीनाथपुरम बी यूको बैंक, महावीर नगर विस्तार योजना, थेकड़ा शिवपुरी धाम, दादाबाड़ी, छोटा चौराहा, नसीयां जी मंदिर के नजदीक, केशवपुरा हरिजन बस्ती, घटोत्कच चौराहा सर्किल होंडा शोरूम, जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पीछे झुग्गी बस्ती व तलवंडी मैत्री हॉस्पिटल के नजदीक आग की घटनाएं सामने आईं।
नीमराना में फैक्ट्री में आग से बड़ा नुकसान
नीमराणा के घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में एसडी इंडस्ट्रीज कंपनी में भीषण आग लग गई। कंपनी में रात के वक्त सिक्योरिटी गार्ड था, मगर आग की घटना का समय पर पता नहीं लग पाया। जब आग विकराल हुई तो पास की फैक्ट्री मालिक को पता लगा इसके बाद दमकल को बुलाया गया। नीमराना फायर ऑफिसर मेघराज यादव व कृष्ण सहित भिवाड़ी, कोटपूतली, बहरोड़, नीमराना, घीलोट, सोतानाला की फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। मगर तब तक फैक्ट्री में रखा काफी सामान जल गया। कंपनी मालिक के मुताबिक आग से बड़ा नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें:Rajasmand: राजस्थान के इस गांव में पटाखे जलाने पर पाबंदी! प्रदूषण और सरकार के आदेश का क्या है मामला?
.