Fire Incident In Rajasthan: अजमेर, दौसा और भरतपुर में देखने को मिला आग का तांडव, लाखों का नुकसान
Fire Incident In Rajasthan: अजमेर। अभी गुजरात अग्निकांड की राख ठंडी भी नहीं हुई कि राजस्थान में भी अग्निकांड की तीन अलग-अलग खबरें सामने आ गईं। अजमेर के एक रेस्टोरेंट में खाना बनाते समय सिलेंडर में धमाका हो गया। इसके चलते चारों तरफ आग फैल गई। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। धमाका इतना जोरदार हुआ कि आग पूरे रेस्टोंरेंट में फैल गई। इस कारण से (Fire Incident In Rajasthan) रेस्टोरेंट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी दमकल को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक यातायात को रोक दिया गया।
अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने हुआ हादसा
आग की घटना अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने 'काके दी हट्टी' नामक रेस्टोरेंट में खाना बनाते वक्त हुई। सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद से ही अफरा-तफरी का माहौल रहा। आग लगते ही सारा स्टाफ रेस्टोरेंट से बाहर निकल आया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्लॉक टॉवर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलते ही राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। बता दें कि काके दी इस रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यापारिक रूप से उपयोग किया जा रहा था। पूरे मामले की जांच की जा रही है। (Fire Incident In Rajasthan)
दौसा अग्निकांड में लाखों का नुकसान
आग की दूसरी घटना घूमना बांध में सामने आई है। यहां UP के लोग जो यहां खेती के लिए आए हैं, के छप्परों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें लाखों का सामान (Fire Incident In Rajasthan) जलकर राख हो गया। जिस समय आग लगी, उस वक्त सभी महिला-पुरुष और बच्चे अपने-अपने छप्परों में आराम कर रहे थे। आग लगने के बाद महिला और बच्चों को आनन-फानन बाहर निकाला गया।
बाहर निकालते समय दो युवक भी आग की चपेट में आ गए। इससे दोनों युवाओं के हाथ और पैर झुलस गए। हादसे की सूचना के बाद बड़ी संख्या में महिला और पुरुष भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने मदद के तौर पर पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग (Fire Incident In Rajasthan) ने पहले ही विकराल रूप धारण कर लिया था। इसकी चपेट में आने से तीन पीड़ितों के लाखों का सामान जल कर राख हो गया।
पीड़ित के छप्पर में रखे 5 लाख रुपए की नकदी, अनाज, घरेलू सामान, खेती के लिए पाइप सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं, सूचना के बाद पटवारी और मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। (Fire Incident In Rajasthan)
भरतपुर में खड़ी कार में लगी आग
राजस्थान में आग की तीसरी घटना भरतपुर से सामने आई है। भरतपुर के नदबई में अज्ञात कारणों के चलते खड़ी कार में आग लग गई। घटना महरमपुर बाईपास के पास की बताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने कार को अपने आगोश में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग (Fire Incident In Rajasthan) लगते ही कार मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस कार मालिक की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि आग से नुकसान की यह कोई पहली घटना नहीं है। हाल ही के कुछ दिन पहले ही जयपुर में भी इसी तरह की घटना देखने को मिली थी। फिलहाल, पुलिस तीनों अग्निकांड की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY UPDATE: राजकोट गेम जोन अग्निकांड में सबसे बड़ा खुलासा, पुलिस कमिश्नर और FIR में विरोधाभास
यह भी पढ़ें : RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: राजकोट गेम जोन की दर्दनाक कहानी प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी, सुनकर खड़े हो जाएंगे
.