Bhilwara: अजमेर-भीलवाड़ा हाई-वे पर दौड़ रही थी स्कॉर्पियो...कुछ मिनट की हो जाती देर तो मुश्किल में फंस जातीं 6 जान?
Fire In Car Running On Highway Bhilwara: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। अजमेर- भीलवाड़ा हाई-वे पर चलती कार में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि कार सवार छह लोगों की जान बाल-बाल बची। कार चालक को चलती कार के बोनट से धुआं उठता दिखा, इसके बाद उसने कार रोकी और कार में सवार लोगों को भी नीचे उतार लिया। कार सवार लोगों के नीचे उतरते ही कार आग का गोला बन गई।(Fire In Car Running On Highway Bhilwara)
हाई-वे पर दौड़ती कार में लग गई आग
अजमेर- भीलवाड़ा हाई-वे पर रविवार सुबह कुछ ऐसा हुआ कि अगर कुछ मिनटों की भी देर हो जाती तो कार में सवार छह लोगों की जान मुश्किल में फंस जाती। दरअसल, एक परिवार के छह लोग स्कॉर्पियो कार से सांवलिया सेठ के दर्शन करने जा रहे थे। हाई- वे पर कार रफ्तार में दौड़ रही थी। मगर अचानक कार चालक को कार के बोनट से धुआं उठता दिखा। कार चालक ने धुआं उठता देख तुरंत कार रोक दी और कार में सवार परिवार के लोगों को भी नीचे उतार लिया।
हादसे में बाल-बाल बचा अजमेर का परिवार
कार में सवार परिवार के लोगों के नीचे उतरते ही कार में धुएं के साथ आग की लपटें भी उठने लगीं और कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। इससे एकबारगी तो हाई-वे पर भी यातायात थम गया, बाद में नानकपुरा चौकी पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से आग पर काबू पाया, मगर तब तक कार पूरी तरह जल गई। कार में अजमेर के शिवराज का परिवार था। शिवराज के मुताबिक वह मां-भाई सहित परिवार के 6 लोगों के साथ आ रहे थे, इस बीच बेरां गांव के पास कार में आग लग गई। हालांकि आग कैसे लगी, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें: Bharatpur: बैंक लूटने आए बदमाशों ने मैनेजर पर तान रखी थी पिस्टल, डिप्टी मैनेजर ने कैसे लुटने से बचाया 8 लाख कैश ?
यह भी पढ़ें:Rajasthan: डेंगू का हमला.. RAS ऑफिसर की मौत के बाद क्या... स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई?
.