राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhalawar News: झालावाड़ में मालगाड़ी के डिब्बों में लगी आग, दिल्ली मुंबई रेल मार्ग 3 घंटे तक रहा प्रभावित

Jhalawar News: झालावाड़। दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर राजस्थान के झालावाड़ में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। जहां झालावाड़ स्टेशन के पास पटरियों पर दौड़ती मालगाड़ी के डिब्बों में अचानक आग की लपटें उठने लगी। मालगाड़ी में आग की सूचना...
09:56 AM Jun 01, 2024 IST | Prashant Dixit

Jhalawar News: झालावाड़। दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर राजस्थान के झालावाड़ में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। जहां झालावाड़ स्टेशन के पास पटरियों पर दौड़ती मालगाड़ी के डिब्बों में अचानक आग की लपटें उठने लगी। मालगाड़ी में आग की सूचना के बाद में तत्काल ट्रेन को रोका गया। जिसके बाद भवानीमंडी और रामगंजमंडी से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

डाउन तथा अप ट्रैक प्रभावित

डीआरएम कोटा मनीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना प्रात करीब 5:30 बजे के आसपास की है। जब मुंबई सेंट्रल से बल्लभगढ़ (दिल्ली) की ओर जा रही एक मालगाड़ी में झालावाड़ रोड़ स्टेशन के भानपुरा फाटक के समीप डिब्बे में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद डाउन तथा अप ट्रैक की समस्त रेल यातायात भवानीमंडी तथा रामगंजमंडी स्टेशन पर रोक लिया गया।

दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे

जिसके बाद रेलवे प्रबंधन की सूचना पर झालावाड़, रामगंजमंडी तथा भवानीमंडी से दमकल को मौके पर बुलाकर आग बुझाने के प्रयास किया गया। जिससे 8 बजे तक आग पर काबू कर लिया गया। जिसके बाद प्रात साढ़े 8 बजे रेल गाड़ियों को डाउन ट्रैक से होकर निकालना शुरू कर दिया गया है। इस हादसे (Jhalawar) में अप ट्रैक की पटरी सहित अन्य तकनीकी संसाधनों को नुकसान हुआ है।

रेल यात्रियों ने परेशानी झेली

हालांकि इस घटना के बाद मार्ग से गुजरने वाली सवारी रेल गाड़ियों को अन्य स्टेशन पर रोका गया। जिसके चलते रेल यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ी। हालांकि भवानीमंडी और रामगंजमंडी में समाजसेवी लोगों द्वारा रेल यात्रियों के लिए शीतल जल और अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्थाएं की गई। मालगाड़ी के डिब्बों में लगी आग से दिल्ली मुंबई रेल मार्ग 3 घंटे तक प्रभावित रहा है।

यह भी पढ़े: बिहारी श्रमिक की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दोनों आरोपी गिरफ्तार...

यह भी पढ़े: आवारा पशुओं के लिए छेड़ी मुहिम, बीमा सलाहकार से वाटर मैन बन गए हरीश !

Tags :
Delhi Mumbai railway RouteJhalawarJhalawar NewsJhalawar on Delhi Mumbai rail routeTrain Fire in Jhalawarझालावाड़झालावाड़ न्यूजझालावाड़ में ट्रेन में आगदिल्ली मुंबई रेल मार्गदिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर झालावाड़
Next Article