राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer Restaurant Fire: अजमेर में रेलवे स्टेशन के पास रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया

Ajmer Restaurant Fire: अजमेर। राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन के पास एक भोजनालय में आग लग गई। जिस आग ने देखते ही देखते अन्य पड़ोस के रेस्टोरेंट और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। यह हादसा सिलेंडर से...
03:00 PM May 26, 2024 IST | Prashant Dixit

Ajmer Restaurant Fire: अजमेर। राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन के पास एक भोजनालय में आग लग गई। जिस आग ने देखते ही देखते अन्य पड़ोस के रेस्टोरेंट और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। यह हादसा सिलेंडर से गैस रिसाव होने की वजह से हुआ था। जिसके बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर दुकान के अन्दर फट गया था। उस समय भोजनालय के अंदर कोई नहीं था। सभी बाहर भागकर आ चुके थे। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

काके दी हट्टी भोजनालय में आग

रेस्टोरेंट रेलवे स्टेशन के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में होने की वजह से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने इलाके को खाली कराया। उसके साथ ही ट्रैफिक को डायवर्ट करा दिया गया। जिसके बाद करीब फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक काके दी हट्टी भोजनालय के साथ-साथ दाना पानी रेस्टोरेंट और मिस्टर संस (Ajmer Restaurant Fire) की दुकान जलकर राख हो गई थी। इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़े: राजकोट गेम जोन अग्निकांड में सबसे बड़ा खुलासा, 8 आरोपियों के खिलाफ FIR..

यह भी पढ़े: सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

Tags :
AjmerAjmer FireAjmer Fire NewsAjmer Railway StationAjmer Railway Station FireAjmer Restaurant FireFire in restaurantFire in restaurant near Ajmer railway stationFire restaurant in AjmerRailway Station FireRestaurant Fireअजमेरअजमेर आगअजमेर आग न्यूजअजमेर के रेस्टोरेंट में लगी आगअजमेर रेलवे स्टेशनअजमेर रेलवे स्टेशन के पास रेस्टोरेंट में लगी आगअजमेर रेलवे स्टेशन में आगरेलवे स्टेशन में आगरेस्टोरेंट में लगी आग
Next Article