Ajmer Crime News : मुफ्त के पेट्रोल के चक्कर में खतरे में डाली लोगों की जान !
Ajmer Crime News : अजमेर। अजमेर में कार सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर कई लोगों की जान खतरे में डाल दी। बदमाशों ने कार में पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए भागने के चक्कर में इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। मगर पेट्रोल फिलिंग मशीन का नोजल टूट गया। इस मामले में पेट्रोल पंप मालिक की ओर से कार के नंबरों के आधार पर पुलिस को शिकायत दी गई है।
रात 8 बजे कार में पेट्रोल भरवाने पहुंचे
पेट्रोल पंप पर लोगों की जान खतरे में डालने का यह मामला अजमेर में नसीराबाद रोड का है। जहां एक पेट्रोल पंप पर एक मई को रात 8 बजे के आसपास एक कार आकर रुकी। कार सवार लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से कार में पेट्रोल डालने को कहा। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी ने कार में पेट्रोल फिल करने के लिए पेट्रोल पाइप का नोजल कार के पेट्रोल टैंक में लगा दिया।
नोजल के साथ ही भगा ले गए कार
कार में बैठे लोगों ने पेट्रोल भरवाने के दौरान ही पेट्रोल पंप कर्मचारी को बुलाया और उससे नोजल हटाने को कहा। कर्मचारी कार के पेट्रोल टैंक से नोजल हटाता। उससे पहले ही बदमाश कार की स्पीड बढ़ाकर भागने लगे। इस बीच पेट्रोल फिलिंग पाइप का नोजल कार में ही अटका रह गया और कार के रफ्तार पकड़ने के साथ मशीन से अलग हो गया।
यह भी पढ़ें : Rajasthan News: दौसा में मर्डर आरोपी के घर में ग्रामीणों ने लगाई आग और मचाया उत्पात, जाने मामला
नोजल टूटने से लग सकती थी आग
पेट्रोल पंप के मालिक का कहना है नोजल टूटने से पेट्रोल बिखर गया, जिससे पेट्रोल पंप पर आग लग सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि गनीमत रही कि ऐसा हुआ नहीं। इधर, यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पेट्रोल पंप मालिक की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Crime News: रूपयों की खातिर जिगरी दोस्त की ले ली जान, ऐसे खुला राज
यह भी पढ़ें : Organ Transplant Case : निजी अस्पतालों में ऑर्गन ट्रांसप्लांट का मामला, बांग्लादेश हाई कमीशन पहुंची जयपुर पुलिस