राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Daughter Condolence Letter: उदयपुर में पिता ने अपनी जिंदा बेटी का कर दिया श्राद्धकर्म, कराया मुंडन, मृत्युभोज भी दिया

Daughter Condolence Letter उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुन्दा कस्बे में अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने अजीबो-गरीब कदम उठाया। पिता ने अपनी जिंदा बेटी को मरा हुआ घोषित कर दिया। शोक पत्रिका छपवा दी और...
01:18 PM May 23, 2024 IST | Ranjan Ravi

Daughter Condolence Letter उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुन्दा कस्बे में अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने अजीबो-गरीब कदम उठाया। पिता ने अपनी जिंदा बेटी को मरा हुआ घोषित कर दिया। शोक पत्रिका छपवा दी और श्राद्धकर्म कर मृत्युभोज दिया।

बेटी के अन्तरजातीय विवाह से नाराज था परिवार

बेटी के प्रेम विवाह कर लेने से एक परिवार इस कदर नाराज हुआ कि बेटी को हमेशा के लिए अपने से अलग कर दिया। उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। पूरा मामला उदयपुर जिले के गोगुन्दा कस्बे के  सायरा इलाके का है। यहां एक लड़की प्रेम में पड़कर एक लड़के के साथ भाग गई और अंतरजातीय विवाह कर लिया। बेटी के घर से भाग जाने पर पिता समेत पूरा परिवार आहत हुआ। पिता ने माना कि अब वह समाज में मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा। परिजनों ने कहा कि जिस बेटी को नाजों से पाल - पोशकर बड़ा किया, उसने समाज में बदनामी करा दी।

 

 

लड़की ने पिता को पहचानने से किया इनकार

बेटी के अचानक गायब होने से परेशान परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। उधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को ढूंढ निकाला। लड़की के परिजनों को तब हैरानी और दुख हुआ जब लड़की ने अपने परिजनों को पहचानने से इनकार कर दिया। इससे पिता इतना आहत हुआ कि उसने बेटी को मरा हुआ समझकर शोक पत्रिका तक छपवा दी। पूरे गांव को बुलाकर बेटी के नाम पर मृत्युभोज दे  दिया। इस दौरान  परिजनों ने अंतिम संस्कार के सारे कर्मकांड भी किए।

बेटी से कोई लेना-देना नहीं

परिजनों का कहना है कि पूरे परिवार की इच्छा थी कि बेटी की शादी धूमधाम से करेंगे। अब बेटी के घर से भाग जाने से परिवार के लोग आहत हैं। पिता ने शोक पत्रिका में लिखवाया कि उनकी बेटी किसी और समाज के युवक के साथ भाग गई है। इसलिए अब उनका उससे कोई लेना-देना नहीं है। जैसे ही यह शोकपत्र वायरल हुआ, हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी।

ये भी पढ़ें : Heat Wave Alert In Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, अभी और सताएगी गर्मी

ये भी पढ़ें : KOTA Highway Viral Couple: कोटा हाईवे पर दिखाई दिया 'कबीर सिंह' जैसा प्यार, प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल...

Tags :
Daughter Condolence LetterFather performed last ritesHosted funeral festUdaipur News
Next Article