Rajasthan: क्या आपने भी नहीं बनवाई यूनिक ID ? तो नहीं मिलेगी सम्मान निधि, कैसे बनेगी ID ? जानें
Farmer Registry Rajasthan: अगर आप भी किसान हैं, जो आज ही 11 अंकों की यूनिक डिजिटल ID बनवा लें। (Farmer Registry Rajasthan) अगर आपने ऐसा नहीं किया तो संभव है कि आपके खाते में किसान सम्मान निधि नहीं आए। इतना ही नहीं कई और सरकारी सुविधाओं से भी आप वंचित हो सकते हैं। किसान यूनिक आईडी कैसे बनेगी? इसके बनवाने के लिए कहां जाना होगा? इससे क्या फायदा होगा? तफ्सील से समझिए...
क्या है फार्मर यूनिक ID, क्यों जरुरी?
फार्मर यूनिक डिजिटल ID केंद्र सरकार की ओर से शुरु किया गया प्रोजेक्ट है, जिसमें किसान को एक ID के साथ फार्मर रजिस्ट्री कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड में किसान के परिवार की पूरी डिटेल के साथ खेती की जमीन की जानकारी और उसमें बोई फसलों तक का डेटा होगा। अब PM किसान सम्मान निधि और CM किसान सम्मान निधि के साथ किसानों से जुड़ी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी यह कार्ड जरुरी होगा। हालांकि अभी इसे अनिवार्य नहीं किया गया है।
कैसे बनेगी फार्मर यूनिक ID?
किसानों की यूनिक आईडी यानी फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाने के लिए राजस्थान में ग्राम पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। किसान कैम्प में दस्तावेजों के साथ पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, यह बिल्कुल फ्री है और ज्यादा समय भी नहीं लगता। इसके लिए किसान को आधार कार्ड, जमाबंदी और आधार से जुड़ा मोबाइल साथ लेकर कैम्प में पहुंचना होगा।
किसान फार्मर रजिस्ट्री कार्ड का फायदा?
फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनवाने पर किसान को कई फायदे होंगे। किसान को बार-बार E-KYC नहीं करानी होगी। बैंक से बिना दस्तावेज पात्रता के आधार पर कृषि ऋण लिया जा सकेगा। कृषि विभाग से जुड़ी सभी अनुदान का लाभ आसानी से मिल सकेगा। किसान को फसली ऋण या बीमा की क्षतिपूर्ति के अलावा आपदा राहत प्राप्त करने में सहूलियत रहेगी। वहीं डिजिटल यूनिक आईडी कार्ड बनने से फर्जी किसानों पर भी अंकुश लग सकेगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'आपकी दादी' पर बढ़ा सियासी घमासान, सदन में धरने के बाद आज विधानसभा का घेराव
यह भी पढ़ें:Rajasthan: बिजयनगर ब्लैकमेल केस में ब्यावर, अजमेर, भीलवाड़ा बंद, आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन !
.