राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

धौलपुर की धरती पर करंट का कहर...किसान की जान गई, परिजनों का आक्रोश फूटा

Farmer death electrocution:(नीरज शर्मा) धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में एक किसान की करंट की चपेट में ( Farmer death electrocution)आने से मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात की है, जब 30 वर्षीय जल सिंह पुत्र...
01:16 PM Oct 03, 2024 IST | Rajesh Singhal

Farmer death electrocution:(नीरज शर्मा) धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में एक किसान की करंट की चपेट में ( Farmer death electrocution)आने से मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात की है, जब 30 वर्षीय जल सिंह पुत्र बद्री प्रसाद कुशवाहा अपने खेत में बाजरे की फसल की कटाई कर रहा था। अचानक, उसके ऊपर हाई टेंशन लाइन का एक तार टूटकर गिर गया, जिससे वह झुलस गया।

परिजनों की चित्कार

इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजन तुरंत जल सिंह को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

लापरवाही का आरोप

परिजनों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है, यह कहते हुए कि क्षेत्र में बिजली के झूलते तार अक्सर स्पार्किंग करते हैं और कई बार टूटकर गिरते हैं। ग्रामीणों में विद्युत निगम के प्रति रोष देखा जा रहा है। वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं और सरकार से उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

पुलिस कार्रवाई

घटना के संबंध में एएसआई सत्य प्रकाश ने बताया कि करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हुई है। पुलिस इस घटना के कारणों की जांच कर रही है। परिजनों की मांगों और स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए, प्रशासन को इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें:Bundi: गुरुकुल में अग्निकांड...रात को सो रहे थे बच्चे...शॉर्ट सर्किट से फोम के गद्दों में लगी आग, 2 बच्चे गंभीर झुलसे

यह भी पढ़ें:Tonk: 'कोई परेशान करे तो बताना इलाज की जिम्मेदारी मेरी' देवली- उनियारा में उप चुनाव से पहले बोले डॉ.किरोड़ी

Tags :
AgriculturalAccidentdholpur news todayDholpurIncidentDholpurTragedyElectricitySafetyElectrocutionFarmerDeathFarmersLifeHighTensionWiresKisanKhatraMauzvaDemand
Next Article