Jhunjhunu Latest News: थम नहीं रहा दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल, SHO सहित तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
Jhunjhunu Latest News: झुंझनूं। कोटपुतली के एक युवक की झुंझनूं के मंड्रेला थाने में पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इस घटना पर एसपी राजर्षि राज वर्मा ने सख्त एक्शन लेते हुए मंड्रेला एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
दुष्कर्म मामले में पुलिस कस्टडी में था आरोपी
बता दें कि आरोपी युवक दुष्कर्म के मामले में पुलिस कस्टडी में था। इस दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर अधिक मारपीट का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों ने हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर दोषियों पर कार्रवाई (Jhunjhunu Latest News) की मांग की है। परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इस पर एसपी राजर्षि राज वर्मा ने थानाधिकारी रवींद्र कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मपाल और संतरी मीनाक्षी को जांच होने तक लाइन हाजिर कर दिया। एसपी से मिले आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार हो गए।
परिजनों ने शव लेने से किया इंकार
न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। इधर, परिजन पोस्टमॉर्टम होने के बाद भी शव (Jhunjhunu Latest News) नहीं ले रहे है। मृतक के जीजा ने मंड्रेला एसएचओ समेत छह पुलिसकर्मियों धर्मपाल, सुमेर सिंह, अंकित, मुकेश, योगेंद्र के अलावा मामला दर्ज करवाने वाली युवती के परिवार से जुड़े दो युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। इसमें जीजा ने आरोप लगाया गया कि 24 मई को उसके साले को पुलिसकर्मी और युवती के परिवार के दो सदस्य हाईकोर्ट से उठाकर ले गए। पुलिस हिरासत में मारपीट कर हत्या की गई।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Exit Poll: एग्जिट पोल में कांग्रेस को 2 से 7 सीटें तक मिलने की संभावना, जानें कहां भाजपा को मिल सकती है शिकस्त?
नौकरी दिलाने के बहाने किया था दुष्कर्म
दरअसल, मृतक आरोपी ने युवती को अच्छी नौकरी दिलाने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 26 मई को कोर्ट में पेश किया गया।
यहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। मृतक आरोपी के संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज (Jhunjhunu Latest News) भी सामने आया है। इसमें उसे हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाते हुए दिखाया गया।
फिलहाल, परिवार के लोग अस्पताल की मोर्चरी के सामने बैठे हैं। परिजनों की मांग है कि पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। मृतक की मां को सरकारी सहायता दी जाए तभी शव को लेंगे।
यह भी पढ़ें : Satta Bazar: राजस्थान में सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी को 17 से 20 सीट मिलने का अनुमान, जानें मुख्य सीटों का हाल