राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Fake Porn Site: फेक पोर्न वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी, प्रीमियम कंटेंट दिखाने के नाम पर करवाया पेमेंट

Fake Porn Site: राजस्थान पुलिस ने शनिवार को बांसवाड़ा जिले में एक साइबर क्राइम गैंग का भंडाफोड़ (Fake Porn Site) करते हुए छह युवकों को गिरफ्तार किया। इस गैंग का मास्टरमाइंड 18 वर्षीय नयन पाटीदार बताया जा रहा है, जो...
07:40 PM Jan 19, 2025 IST | Ritu Shaw

Fake Porn Site: राजस्थान पुलिस ने शनिवार को बांसवाड़ा जिले में एक साइबर क्राइम गैंग का भंडाफोड़ (Fake Porn Site) करते हुए छह युवकों को गिरफ्तार किया। इस गैंग का मास्टरमाइंड 18 वर्षीय नयन पाटीदार बताया जा रहा है, जो एक किसान का बेटा है।

गैंग ने एक वेबसाइट बनाकर आदिवासी लोगों को प्रीमियम अश्लील सामग्री देने के नाम पर ऑनलाइन भुगतान करने के लिए फंसाया। पुलिस ने उनके पास से एक ट्रैक्टर और ₹19.6 लाख नकद जब्त किए। नयन ने कथित तौर पर ऑनलाइन ठगी से कमाए गए पैसे से अपने पिता को एक ट्रैक्टर उपहार में दिया था।

गैंग का ऑपरेशन और पुलिस कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी 18 से 22 साल की उम्र के हैं और बांसवाड़ा जिले के अलग-अलग गांवों से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस के अनुसार, गैंग ने एक पेशेवर दिखने वाली अश्लील वेबसाइट बनाई थी, जिसे सर्च इंजन पर विज्ञापित किया गया। इस वेबसाइट पर उपयोगकर्ताओं से नाममात्र का शुल्क लेकर सामग्री का वादा किया गया था।

बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक हर्ष वी. अग्रवाल ने बताया कि ‘साइबर शील्ड’ ऑपरेशन के तहत इस गैंग को पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 10 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, एक चेकबुक और 5 एटीएम कार्ड भी जब्त किए। नयन को 10 जनवरी को तब गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस को इस वेबसाइट के खिलाफ शिकायतें मिलीं। पूछताछ के दौरान नयन ने अन्य सदस्यों के नाम बताए, जिन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: मैं तो जनता के हक अधिकार के लिए हमेशा तैयार हूं ....और लडता रहूंगा इसके लिए पीछे नही हटूंगा

Tags :
Cybercrime gangFake Porn SitePornPorn websiteRajasthan Police
Next Article