Factory Caught Fire : बिजय नगर की वेस्ट फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान
Factory Caught Fire: बिजयनगर (अजमेर) शहर के रीको इलाके में एक वेस्ट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग और भी तेज फैलने लगी और आसपास के इलाकों में भी फैलने लगी। इसके चलते इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद से व्यापारियों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश नजर आया।
लाखों का सामान स्वाहा
बताया जाता है कि अशोक अरोड़ा की केपी इंडस्ट्रीज वेस्ट की फैक्ट्री में आग लगी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि आग से फैक्ट्री में रखी वेस्ट रुई माल व प्लांट जलकर राख हो गया। इससे व्यवसायी को बड़ा नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बिजली लाइन से लगी आग !
इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला। हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। व्यापारियों का आरोप है कि आग लगने की घटनाएं यहां से गुजर रही 33 केवी लाइन के कारण हो रहीं हैं। इस लाइन को शिफ्ट करने के लिए व्यापारियों ने कई बार बिजली विभाग से निवेदन किया। इसके बावजूद विभाग हर बार अनदेखी करता रहा है। इस कारण आज एक व्यापारी को लाखों का नुकसान हो गया।
मुआवजे की मांग
घटना से गुस्साए व्यापारियों ने इस मामले को लेकर प्रशासन से व्यापारी को मुआवजा देने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि बिजली लाइन की वजह से हुए नुकसान की भरपाई भी सरकार को ही करनी होगी। हालांकि मामले में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की है। व्यापारियों का कहना है कि हर बार गर्मियों के दिनों में आगजनी की घटनाएं होती है।
सामूहिक प्रयासों से आग को किया काबू
इधर, आग को काबू करने में पुलिस प्रशासन का स्थानीय लोगों ने भी काफी सहयोग किया। वहीं, फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकरों के जरिए आग को काबू किया गया। आग इतनी भयंकर लगी थी कि उससे फैक्ट्री का सारा सामान जलकर राख हो गया। इससे व्यापारी नुकसान को लेकर थोड़ा सदमे में है। अन्य व्यापारी उसे सांत्वना दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Bikaner News : तांत्रिक बोला- बच्ची पर प्रेत का साया, फिर थप्पड़ मारे, गर्म सरिए से जलाया
ये भी पढ़ें : Dhani Pratha Jodhpur: 200 साल पुरानी इस प्रथा से आज भी लगाया जाता है मौसम का अनुमान, आप भी जानकर रह जाएंगे दंग
यह भी देखें : Bikaner News: तांत्रिक बना हैवान, अंधविश्वास में लड़की को गर्म सरिया से जलाया, हालत गंभीर
.