Sunday, March 16, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Extreme Heat in Rajasthan गर्मी का कहर ऐसा कि रेत पर जवानों ने सेंक दिया पापड़, तपिश से टेंपरेचर यंत्र भी हो रहे काले

Extreme Heat in Rajasthan जैसलमेर। पूरे भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। खास तौर पर राजस्थान का रेगिस्तान गर्म तवे की तरह तप रहा है। भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में पारा 50 डिग्री के पार चला गया। इस प्रचंड...
featured-img

Extreme Heat in Rajasthan जैसलमेर। पूरे भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। खास तौर पर राजस्थान का रेगिस्तान गर्म तवे की तरह तप रहा है। भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में पारा 50 डिग्री के पार चला गया। इस प्रचंड गर्मी में भी सेना के जवान सीमा पर मुस्तैदी के साथ खड़े हैं। राजस्थान के रेगिस्तान में गर्मी का आलम ऐसा है मानो आसमान से आग बरस रही हो।

जवानों ने रेत पर सेंका पापड़

पाकिस्तान सीमा से लगी चौकियों पर अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। उधर भारत से सटे पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों पारा 52 से 53 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में BSF के जवानों का रेत पर पापड़ सेंकने का एक वीडियो वायरल हुआ है। पापड़ सेंक कर जवान वीडियो में यह बता रहे हैं कि यहां गर्मी का आलम कैसा है? फिर भी हमारे जवान आग बरसती इस गर्मी में सीमा पर डटे हुए हैं।

पाक-सीमा पर तैनात जवानों ने बनाया वीडियो

वायरल वीडियो बीकानेर के खाजूवाला से लगे पाकिस्तान की  सीमा का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राज्य का सबसे गर्म शहर बीकानेर है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बीकानेर का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है। खास बात है कि भीषण गर्मी में भी देश की रक्षा के लिए जवान गर्म रेतीले रेगिस्तान में डटे हुए हैं। इसी दौरान जवानों ने रेत पर पापड़ सेंके हैं। तो आपको भी अंदाजा हो गया होगा कि बीकानेर के रेगिस्तान में किस कदर गर्मी का सितम जारी है।

यह भी पढ़े : Heatwave in Kota: कोटा के एमबीएस अस्पताल में खोला गया लू ताप घात वार्ड, राज्य में हीटवेव के चलते चिकित्सकों के अवकाश रद्द

काले पड़ जा रहे हैं तापमान बताने वाले उपकरण

सीमा सुरक्षा बल के आला अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा पर तापमान बताने वाले जो उपकरण हैं, वे 50 डिग्री तक ही तापमान बता पाते हैं। इससे अधिक तापमान होने पर उपकरण काले पड़ जाते हैं। BSF अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल हालात यही हैं कि सीमा चौकियों पर लगे उपकरण काले पड़ते जा रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी कह रहे हैं कि उपकरणों के काला पड़ जाने का मतलब साफ है कि पारा 52 डिग्री के पार पहुंच गया है।

भीषण गर्मी में भी जवानों का हौसला बुलंद

राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल के आईजी मकरंद देउस्कर ने बताया है कि “आसमान से अंगारे बरस रहे हैं, चिलचिलाती धूप और तन झुलसाने वाले लू के थपेड़े और तवे की तरह तपती रेत पर जवान पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं। इस भीषण गर्मी में जहां कुछ देर तेज धूप में खड़ा रहना दूभर हो रहा है वहीं हमारे जवान कई घंटों तक सीमा की निगरानी में जुटे हुए हैं।“ भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक भीषण गर्मी रहेगी। प्री मॉनसून के आने के बाद ही गर्मी से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े : राजस्थान में हीटवेव के चलते कलेक्टर, एसडीएम की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी

यह भी पढ़े : Brain-Eating Amoeba: केरल में ब्रेन ईटिंग अमीबा से एक बच्ची की हुई मौत, जानें इस जानलेवा बीमारी के लक्षण और उपचार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो