Rajasthan: पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले के साथ हादसा ! एस्कॉर्ट कर रही पुलिस जीप पलटी
Ex CM Vasudhara Raje: राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंंधरा राजे के काफिले की कार हादसे का शिकार हो गई। (Ex CM Vasudhara Raje) यह बोलेरो पुलिस की थी, जो असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार 7 पुलिसकर्मियों को चोट लग गई। जिन्हें पाली के बाली हेल्थ सेंटर पर प्राथमिक उपचार दिया गया।
राजे के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने गईं थीं। इस दौरान उनका काफिला पाली के पास से गुजर रहा था। तभी अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में पुलिस वाहन असंतुलित हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों से भरी बोलेरो पलट गई।
बोलेरो पलटने से 7 पुलिसकर्मी घायल
पुलिस वाहन के पलटने से उसमें सवार पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 7 पुलिसकर्मियों को चोट लग गई। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को बाली हेल्थ सेंटर लाया गया। जहां पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार दिया गया। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पाली सांसद पीपी चौधरी, कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पाली एसपी चुनाराम जाट भी मौके पर पहुंचे।
पहले CM के काफिले में घुसी थी टैक्सी
राजस्थान में VVIP की सुरक्षा में चूक के कई मामले सामने आ चुके हैं। पहले जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में टैक्सी ड्राइवर ने घुसने की कोशिश की। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई। इसके बाद उप राष्ट्रपति के काफिले के पास भी एक वाहन आ गया। जिससे सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए। अब बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें:"राजस्थान में सस्पेंस! दिल्ली में भाजपा नेताओं की बैठक, क्या मंत्रिमंडल में होगा बड़ा बदलाव?"
यह भी पढ़ें: कंपनी से सेकंड हैंड कार पर 18% टैक्स, बैंक जुर्माने पर नहीं देना होगा टैक्स, कई अहम फैसले!"
.