राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Elvish Yadav: फिर सुर्खियों में एल्विश यादव...राजस्थान में पुलिस एस्कॉर्ट का क्या है नया विवाद ?

यूट्यूबर एल्विश यादव एक वीडियो के बाद मुश्किल में हैं, यह वीडियो पुलिस एस्कॉर्ट का है, विवाद क्या है? जानें
11:56 AM Feb 11, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Elvish Yadav Rajasthan: यूट्यूबर एल्विश यादव राजस्थान में नई मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। एल्विश एक सॉन्ग की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे थे। (Elvish Yadav Rajasthan) इस ट्यूर का उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पुलिस की गाड़ी एल्विश की गाड़ी को एस्कॉर्ट करती दिख रही है। जिसके बाद इस पूरे मामले पर विवाद गहरा गया है।

जयपुर में नई मुसीबत में फंसे एल्विश

पॉपुलर यू ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव नई मुसीबत में हैं। एल्विश यादव एक सॉन्ग की शूटिंग के सिलसिले में पिछले दिनों राजस्थान की पिंकसिटी जयपुर आए थे। इसके बाद एल्विश यादव ने यूट्यूब ब्लॉग पर जयपुर विजिट का एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें पुलिस की 112 हेल्पलाइन जीप एल्विश की गाड़ी को एस्कॉर्ट करती दिख रही है। यह वीडियो ही अब एल्विश के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।

राजस्थान में फुल प्रोटोकॉल !

यूट्यूबर एल्विश यादव की ओर से यू ट्यूब पर अपलोड वीडियो पर राजस्थान में फुल प्रोटोकॉल कैप्शन दिया है। वीडियो में पुलिस की तीन गाडियां एस्कॉर्ट करती दिख रही हैं। इसके बाद एल्विश यादव को पुलिस एस्कॉर्ट देने पर सवाल उठे। हालांकि हैरानी की बात ये है कि पुलिस का कहना है कि एल्विश यादव को कोई एस्कॉर्ट दिया ही नहीं गया। पुलिस का कहना है कि एल्विश ने पुलिस की गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी चलाते हुए वीडियो बनाया और इसे एस्कॉर्ट बताते हुए वायरल कर दिया। जबकि उसे कोई सुरक्षा नहीं दी गई।

क्या झूठ बोल रहे एल्विश यादव?

एल्विश यादव ने जयपुर की सैर का जो वीडियो शेयर किया है। उसमें सिर्फ पुलिस की जीप उन्हें एस्कॉर्ट करती ही नहीं दिख रही, बल्कि एक जगह पुलिसकर्मी एल्विश के लिए रास्ता खुलवाने की कोशिश करता भी दिख रहा है। जबकि पुलिस का साफ कहना है कि एल्विश को कोई एस्कॉर्ट दिया ही नहीं गया। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यूट्यूबर एल्विश यादव पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर झूठ बोल रहे हैं? लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या इस झूठ बोलने पर एल्विश पर कार्रवाई होगी?

यह भी पढ़ें: Kota: डॉक्टर बनने सवाईमाधोपुर से कोटा आया, फिर NEET स्टूडेंट ने क्यों कर ली खुदकुशी?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में कहीं सर्दी- कहीं गर्मी...14 फरवरी तक रहेगी ठंड ! 15 फरवरी से क्या बदलाव ?

Tags :
Big boss winner Elvish yadavElvish Yadav Police Escort videoElvish Yadav RajasthanJaipur policeRajasthan NewsRajasthan Policeyoutuber Elvish yadavएल्विश यादव पुलिस एस्कॉर्ट वीडियोयूट्यूबर एल्विश यादवराजस्थान न्यूज़
Next Article