जयपुर में एल्विश यादव की VIP एंट्री? पुलिस की सफाई के बाद भी रहस्य बरकरार...जानें क्या बोले पुलिस कमिश्नर!
Elvish Yadav Escort Controversy: राजधानी जयपुर में यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला और भी गंभीर है, क्योंकि एक वायरल वीडियो में वह पुलिस एस्कॉर्ट के साथ घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ मौजूद युवक कह रहा है कि "हमें 10 पुलिस थानों की सुरक्षा मिली है।" यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिससे मामला तूल पकड़ चुका है।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वीडियो कब का है और इसकी सत्यता कितनी है। (Elvish Yadav Escort Controversy) जयपुर पुलिस ने इस वीडियो को पुराना बताया है और एल्विश यादव व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है। पुलिस एस्कॉर्ट मिलने की खबर से जयपुर पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
एस्कॉर्ट देने के वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
यूट्यूबर एल्विश यादव 8 फरवरी को जयपुर में अपने वीडियो शूट के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उनकी गाड़ी के आगे पुलिस चेतक चलती नजर आ रही है। वीडियो में एल्विश एक युवक से पूछते हैं कि "यह चेतक गाड़ी क्या होती है?" इस पर युवक जवाब देता है कि यह सुरक्षा और रास्ता क्लियर करने के लिए होती है। वीडियो में यह भी दावा किया गया कि एल्विश को 10 पुलिस थानों की चेतक गाड़ियां होटल तक एस्कॉर्ट करेंगी और सुबह उन्हें और भी वीआईपी ट्रीटमेंट मिलेगा।
पुलिस ने किया एस्कॉर्ट देने से इनकार
वायरल वीडियो के बाद विवाद तेज हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जवाहर सर्किल थाने के इंचार्ज मदनलाल कड़वासर ने बताया कि उनके थाने की तरफ से एल्विश को कोई पुलिस गाड़ी नहीं दी गई। जयपुर पुलिस प्रशासन का दावा है कि एल्विश यादव को किसी भी तरह की एस्कॉर्ट सुरक्षा नहीं मिली।
एल्विश यादव... खाचरियावास के बेटे पर होगा मामला दर्ज
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह वीडियो पुराना और तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इसे एक प्रोपेगेंडा बताया गया और कहा कि जल्द ही एल्विश यादव और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एल्विश के कारण ट्रोल हुए खाचरियावास
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी इस विवाद में घिर गए। उन्होंने 10 फरवरी को एल्विश के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। कई लोगों ने सवाल उठाया कि जो व्यक्ति सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है, उसके साथ फोटो शेयर करना कितना उचित है? यूजर्स ने पूछा कि क्या नेता जी ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Kirodi Meena: किरोड़ी बाबा की सरकार को पांच चुनौती ! इस्तीफा...धोखा...जासूसी...अब क्या होगा अगला कदम ?
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav: फिर सुर्खियों में एल्विश यादव...राजस्थान में पुलिस एस्कॉर्ट का क्या है नया विवाद ?
.