राजस्थान में बिजली होगी महंगी, उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका, जानिए कितनी यूनिट पर कितना बढ़ा चार्ज....
Fix Charge New Ectricity Rate: जयपुर। प्रदेश में महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है। वहीं दूसरी तरफ सरकार जनता पर चार्ज पर चार्ज लगा रही है। अब भजनलाल सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। इससे अब बिजली बिल महंगे आएंगे। दरअसल, विद्युत विनियामक आयोग ने फिक्स चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी 10 फीसदी से अधिक की गई है। सरकार की मंजूरी के बाद बिजली उपभोक्ताओं के बिल में करीब 20 रुपए से लेकर 55 रुपए प्रति महीने बढ़कर आएंगे। मतलब जो चार्ज अब 100 से 400 रुपए लग रहा था अब वो 150 से 450 रुपए लगेगा।
अगस्त महीने से आ सकता है जुड़कर (Fix Charge New Ectricity Rate)
गौरतलब है कि यह चार्ज अगस्त महीने के बिल में जुड़कर आ सकता है। इसके अलावा प्रदेश में जो उपभोक्ता 100 यूनिट बिजली खर्च करते है उनका भी 50 रुपए चार्ज बढ़ाया गया है, लेकिन इसका वहन सरकार खुद करेगी। विद्युत विनियामक आयोग ने साल 2024-25 के लिए बिजली कंपनियों की याचिका पर नए टैरिफ तय किए हैं। आयोग के नए टैरिफ के अनुसार बीपीएल और छोटे उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य श्रेणी मं एनर्जी चार्जेज नहीं बढ़ाए, लेकिन पूर्व में निर्धारित फिक्स चार्ज में की गई 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की गई है।
जून में बढ़ाया था सरचार्ज (Rajasthan Bijli Bill)
बता दें कि जून महीने में ही बिजली विभाग की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को झटका दिया गया था। अब फिर जुलाई माह में भी एक और झटका दिया जा रहा है। जून में बिजली विभाग ने 54 पैसे प्रतियूनिट फ्यूल चार्ज लगाया था। इसके अलावा पिछले 5 साल से हर महीने इसके अतिरिक्त 7 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज के रूप में लगाया जा रहा था। लिहाजा अब 61 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाकर बिल दिए जा रहे थे। दरअसल, विभाक के आदेश के अनुसार बढ़ा हुआ फ्यूल सरचार्ज 200 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर वसूला जाएगा।
कितनी यूनिट पर कितना लगेगा चार्ज
बता दें कि पहले 50 यूनिट तक 100 रुपए लगते थे जो अब 150 रुपए लगेगे। इसके साथ ही 150 यूनिट तक पहले स्थाई शुल्क 230 रुपए था जो अब बढ़कर 250 हो गया है। जबकि 150 यूनिट से 300 यूनिट तक 275 रुपए था जो अब बढ़कर 300 रुपए हो गया है। वहीं 300 यूनिट से 500 यूनिट तक 345 रुपए से बढ़कर 400 रुपए हो गया है। 500 यूनिट से अधिक खर्च करने वाले पर 450 रुपए फिक्स चार्ज वसूला जाएगा।
.