राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Electricity theft case Jhalawar: पूर्वमंत्री के घर में हो रही थी बिजली चोरी, डिस्कॉम ने लगाया सवा लाख रुपए का जुर्माना

Electricity theft case Jhalawar झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में राज्य सरकार के पूर्व मंत्री के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई है। डिस्कॉम ने पूर्व मंत्री नफीस अहमद पर बिजली चोरी के मामले में एक लाख...
03:05 PM May 21, 2024 IST | Ranjan Ravi

Electricity theft case Jhalawar झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में राज्य सरकार के पूर्व मंत्री के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई है। डिस्कॉम ने पूर्व मंत्री नफीस अहमद पर बिजली चोरी के मामले में एक लाख 25 हजार रुपया जुर्माना लगाया है। इतना बड़ा जुर्माना देख पूर्व मंत्री के भी होश उड़ गए। उधर डिस्कॉम ने पूर्व मंत्री के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया है।

पूर्व मंत्री के घर में हो रही थी बिजली चोरी

दरअसल, झालावाड़ जिले में पिड़ावा कस्बे में पूर्व मंत्री नफीस अहमद का घर है। पूर्व मंत्री के घर से  पावर कट की शिकायत डिस्कॉम में की गई थी। जब  बिजली का कनेक्शन ठीक करने डिस्कॉम के कर्मचारी पूर्व मंत्री के घर पहुंचे तो भौंचक रह गए। बिजली कर्मियों ने नफीस अहमद के घर में हो रही  बिजली चोरी को पकड़ लिया।

यह भी पढ़े : Ebrahim Raisi Death: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में चुनाव का एलान, इस दिन इलेक्शन

जांच के दौरान पाया कि पूर्व मंत्री नफीस अहमद के आवास पर आ रही डिस्कॉम की सर्विस लाइन में मोटर से पहले ही कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। ऐसे में डिस्कॉम टीम द्वारा पूर्व मंत्री के आवास का बिजली कनेक्शन काट दिया गया और मीटर को जब्त कर लिया गया।

डिस्कॉम ने इस मामले में पूर्व मंत्री पर 1 लाख 25 हजार रुपया का जुर्माना लगा दिया। इतनी बड़ी राशि की पर्ची देखकर पूर्व मंत्री के भी होश उड़ गए। उधर, बकाया नहीं चुकाने पर डिस्कॉम ने पूर्व मंत्री के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया ।

 

यह भी पढ़े :  हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत सभी सवारों की मौत

पूर्व मंत्री पर दर्ज हो सकता है केस

बताते चलें कि  पूर्व मंत्री नफीस अहमद ने जुर्माना की राशि जमा नहीं की है। अब डिस्कॉम के भवानीमंडी के अधिशासी अभियंता शंभू दयाल ने कहा है कि यदि वीसीआर राशि जमा नहीं हुई​ तो पूर्व मंत्री के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा। डिस्कॉम कार्यालय से जानकारी मिली है कि विभाग ने पूर्व मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है।

यह भी पढ़े : Cannes Film Festival में किसने पहना 20Kg का Gown?

Tags :
Discom imposed fine on former ministerElectricity theft case Jhalawarformer ministerJhalawar News
Next Article