राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

मिनी-स्कर्ट,नाइट सूट और क्या-क्या बैन? उदयपुर एकलिंगजी मंदिर का फरमान, पूर्व राजपरिवार के हैं आराध्य

उदयपुर के एकलिंगजी मंदिर में भक्तों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं, जिसमें कपड़ों से मोबाइल तक पर पाबंदी रहेगी।
12:25 PM Dec 06, 2024 IST | Rajasthan First

Eklingji Temple Udaipur: राजस्थान में उदयपुर के प्राचीन एकलिंगजी मंदिर में भक्तों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। मंदिर प्रबंधन का तर्क है कि मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। जिसमें भक्तों के कपड़ों से लेकर मोबाइल तक कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं, अब भक्तों को इन नए नियमों के मुताबिक ही दर्शन करने के लिए मंदिर आने की अपील की गई है।

मिनी स्कर्ट-बरमूडा पहन नहीं कर सकेंगे दर्शन

राजस्थान के उदयपुर में एकलिंगजी का प्राचीन मंदिर है, जिसके प्रति उदयपुर ही नहीं बल्कि आसपास के शहरों के लोगों की भी गहरी आस्था है। अब एकलिंगजी मंदिर में मंदिर प्रबंधन की ओर से कुछ नए नियम लागू किए गए हैं। जिसको लेकर श्रद्धालुओं के बीच चर्चा हो रही है। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक अब एकलिंगजी मंदिर में छोटे कपड़े यानी मिनी स्कर्ट, बरमूडा और नाइट सूट पहनकर आने पर पाबंदी रहेगी। अगर भक्त छोटे कपड़े पहनकर आ रहे हैं, तो वह दर्शन नहीं कर पाएंगे।

श्रद्धालुओं के सुझाव पर ही बना नया नियम

एकलिंगजी का मंदिर उदयपुर से करीब 22 किलोमीटर दूर कैलाशपुरी गांव में है। एकलिंगजी मंदिर प्रबंधन ने नए नियमों के बारे में मंदिर में सूचना बोर्ड पर सूचना दी है। इसके साथ ही मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं से मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने की अपील की गई है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि कई भक्तों ने छोटे कपड़े पहनकर मंदिर आने पर आपत्ति जताई थी और मंदिर की गरिमा के अनुरुप पहनावा होने की बात कही थी। इसके बाद यह नया नियम बनाया है।

एकलिंग मंदिर में मोबाइल पर भी पाबंदी

एकलिंगजी मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले भक्त अब मोबाइल भी नहीं ले जा सकेंगे। मंदिर में मोबाइल ले जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। अभी तक एकलिंगजी मंदिर में भक्त मोबाइल को स्विच ऑफ कर ले जा सकते थे। मंदिर में फोटो खींचने पर भी पाबंदी थी, मगर अब मोबाइल ले जाने पर ही प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:जज साहब को पसंद नहीं आया हेड कांस्टेबल का सलाम, बोले- जाओ पहले 7 दिन की ट्रेनिंग लेकर आओ

यह भी पढ़ें:राज्यसभा में हैरतअंगेज घटना ! कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे मिली नोटों की गड्डियां, धनखड़ बोले- बहुत गंभीर मामला

Tags :
Eklingji Temple UdaipurRajasthan NewsUdaipur Newsउदयपुर न्यूजएकलिंगजी मंदिर उदयपुरराजस्थान न्यूज़
Next Article