स्टूडेंट्स के कम आए नंबर तो टीचर का शाहबाद होगा ट्रांसफर- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
Madan Dilawar On Teacher: कोटा। राजस्थान की भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का नया बयान सामने आया है। दिलावर का कहना है कि अगर किसी स्टूडेंट के कम नंबर आते हैं, तो संबंधित शिक्षक को अब सस्पेंड नहीं किया जाएगा। उसका ट्रांसफर शाहाबाद इलाके में किया जाएगा।
'स्टूडेंट के कम नंबर तो शाहाबाद ट्रांसफर'
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को कोटा के नयागांव में पहुंचे थे। यहां उन्होंने नयागांव के सरकारी स्कूल में साइंस लैब और कमरों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को ठीक ढंग से नहीं पढ़ाने वाले टीचर्स को अब सरकार सस्पेंड नहीं करेगी। ऐसे शिक्षकों को गाजे-बाजे के साथ बारां जिले के शाहाबाद-कस्बाथाना एरिया में लगाया जाएगा।(Madan Dilawar On Teacher)
'थ्योरी में कम नंबर पर तो टीचर जिम्मेदार'
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों के रिजल्ट को लेकर कहा कि सत्रांक में टीचर स्टूडेंट्स को 20 में से 20 अंक दे देते हैं। मगर 80 नंबर की थ्योरी में से अगर स्टूडेंट्स के 40 से कम नंबर आए, तो अब टीचर से सवाल किया जाएगा कि आपने बच्चों को ठीक ढंग से क्यों नहीं पढ़ाया? स्टूडेंट के थ्योरी में 80 में से 40 नंबर होने ही चाहिए।
सस्पेंशन नहीं, अब ट्राइबर एरिया में ट्रांसफर !
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस बयान के बाद संकेत मिल रहे हैं कि अब कम रिजल्ट वाले शिक्षकों पर सरकार नया प्रयोग करने जा रही है। इन शिक्षकों को सरकार सस्पेंड करने के बजाय आदिवासी इलाकों में लगा सकती है। क्योंकि शिक्षा मंत्री ने कम रिजल्ट वाले शिक्षकों को जिन शाहाबाद और कस्बा थाना एरिया में लगाने की बात कही है, वो दोनों ही इलाके आदिवासी क्षेत्र हैं।
ट्राइबल एरिया का पनिशमेंट क्यों?
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का दावा है कि शाहाबाद और कस्बाथाना के इन स्कूलों में सभी संसाधन उपलब्ध हैं। मगर इससे इतर देखा जाए तो यह दोनों आदिवासी क्षेत्र हैं, जहां घना जंगल है। गांवों तक जंगल से पगडंडी के सहारे पहुंचना पड़ता है। ऐसे में शिक्षक इन इलाकों में नौकरी को बड़ी चुनौती मानते हैं।(Madan Dilawar On Teacher)
यह भी पढ़ें :बारां की भैंसासुर नदी में उफान...SDRF ने कैसे बचाई प्रसूता और नवजात की जान ?
यह भी पढ़ें :'SI भर्ती परीक्षा- 2021 को जांच एजेंसी की अनुशंषा पर भी रद्द क्यों नहीं किया?' डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने CM भजनलाल को
.