• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota: कोटा में ED की एंट्री से खलबली...! फैब्रिकेशन कारोबारी के घर 5 घंटे तक सर्च

प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम ने कोटा में फैब्रिकेशन कारोबारी के घर पर रेड डाली। टीम ने करीब पांच घंटे तक सर्च किया।
featured-img

ED Action Kota Rajasthan: राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया। (ED Action Kota Rajasthan) ED की टीम एक फैब्रिकेशन कारोबारी के यहां सर्च कर रही हैं। यह सर्च पिछले करीब पांच घंटे से चल रहा है, ED की ओर से मकान की सघन तलाशी ली जा रही है, किसी को भी अंदर एंट्री नहीं दी जा रही। हालांकि किस इनपुट के बाद यह कार्रवाई हुई है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

कोटा में ED की टीम का छापा

ED की टीम आज गुरुवार सुबह कोचिंग सिटी कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में पहुंची। ED की टीम ने फैब्रिकेशन के व्यापारी के मकान पर रेड डाली है। मकान के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं, पिछले पांच घंटे से प्रवर्तन निदेशालय की टीम व्यापारी के मकान की तलाशी ले रही हैं। यह सर्च अभी भी जारी है, किसी को भी मकान के अंदर एंट्री नहीं दी जा रही। मीडिया को भी अभी ED ने कार्रवाई के बारे में जानकारी नहीं दी है।

फैब्रिकेशन कारोबारी के घर सर्च

कोटा में ED की टीम ने जिस फैब्रिकेशन कारोबारी के यहां छापा मारा है, वह रेलवे का कॉन्ट्रैक्टर भी बताया जा रहा है।विज्ञान नगर में कारोबारी का दो मंजिला मकान है, जिस पर ED की टीम सर्च कर रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कारोबारी और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी की है। कारोबारी के घर पर सर्च किस मामले में किया गया है, यह बात भी सामने नहीं आई है।

ED के एक्शन की लोगों में चर्चा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम गुरुवार सुबह कोटा के विज्ञान नगर थाने पहुंची। इसके बाद कारोबारी के घर के बाहर सीआरपीएफ जवान तैनात कर दिए गए। यह नजारा देखकर स्थानीय लोगों में भी चर्चा होने लगी। आसपास के लोग बार बार मकान के बाहर घूमकर पता लगाने की कोशिश करते दिखे कि आखिर माजरा क्या है? हालांकि कारोबारी के यहां किस इनपुट पर कार्रवाई की गई? कारोबारी के यहां सर्च में क्या मिला? इसका जवाब ED का सर्च खत्म होने के बाद ही मिल पाएगा।

(कोटा से अर्जुन अरविंद की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Ajmer: ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में चली गई जान...! अजमेर में बैंक कर्मचारी का सुसाइड

यह भी पढ़ें: 9वीं के छात्र की ‘स्मार्टनेस’ या नटखटपना? होमवर्क से बचने के लिए उठाया ऐसा कदम कि पुलिस चकरा गई!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो