Earthquake in Rajasthan: राजस्थान में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता
Earthquake in Rajasthan: सीकर। राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है। इन भूकंप के झटकों का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी इलाके में देखने को मिला है। वहीं राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (NSMC) के अनुसार अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके शनिवार की रात करीब 11 बजकर 47 मिनट पर महसूस किए गए थे।
हर्ष पर्वत भूकंप का केन्द्र
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (Earthquake in Rajasthan) के अनुसार भूकंप की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 मापी गई है। इस बार भूकंप का केन्द्र सीकर के समीप स्थित हर्ष पर्वत बताया गया है। इस भूकंप के कारण अभी तक किसी प्रकार के नुकसान और जनहानि की सूचना नहीं मिली है। इस भूकंप का असर सीकर, डीडवाना, कुचामन लाडनूं, मकराना, सालासर और खाटूश्यामजी (Earthquake in Rajasthan) तक अदेखने को मिला है।
An earthquake of magnitude 3.9 on the Richter Scale occurred Saturday at 23:47:16 in Sikar, Rajasthan: National Center for Seismology pic.twitter.com/VofFUhWeRp
— ANI (@ANI) June 8, 2024
घरों से बाहर निकले लोग
भूकंप के कारण घरों से बाहर निकले लोग मारे डर के काफी देर तक बाहर ही घूमते रहे थे। जिसके बाद में डर का माहौल खत्म होने पर लोग वापस अपने घरों में पहुंचे। इसके साथ ही लोगों रिश्तेदारों का फोन करके कुशलक्षेम जानते भी दिखे। इससे दो महीन पहले राजस्थान के पाली में भूकंप के झटके लगे थे। पिछली बार भी भूकंप के झटके देर रात करीब एक बजकर 29 मिनट पर लगे थे। तब भूकंप की रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता मापी गई थी।
यह भी पढ़े: मोदी 3.0 में राजस्थान से किसकी खुलेगी लॉटरी, ये 5 नाम रेस में सबसे आगे
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास पर शाह-नड्डा की बैठक, शपथ ग्रहण के समारोह से पहले...
.