Jhalawar News: झालावाड़ अस्पताल का फायर सेफ्टी सिस्टम बेहाल, सब कुछ भगवान भरोसे
Jhalawar News: झालावाड़। राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। राज्य में हीटवेव के चलते अलर्ट जारी किया गया है। आलम ऐसा है कि आसमान से आग बरस रही है और आए दिन कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं भी हो रही हैं। इसी दौरान फायर सेफ्टी शाखा की टीम ने झालावाड़ में हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। झालावाड़ जिला अस्पताल प्रबंधन की बदहाल कंडीशन ने पूरे प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी है।
ढीला रवैया पड़ सकता है भारी
दरअसल, झालावाड़ नगर परिषद की फायर सेफ्टी शाखा की टीम ने फायर शाखा प्रभारी श्याम गुर्जर के निर्देश पर हीरा कुंवर बा जनाना हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जांच में अग्निशमन और फायर एनओसी प्रभारी भानुप्रताप सिंह को महिला अस्पताल में फायर सेफ्टी को लेकर भारी कमियां मिलीं। अस्पताल में लगे फायर (Jhalawar News) हाइड्रेट और स्ट्रींगलर सिस्टम पूरी तरह से खराब पाए गए। वहीं, ओपीडी ब्लॉक में फायर हाइड्रेट सिस्टम ही नहीं हैं। तीन वाटर पंपों में से दो बंद पड़े हुए मिले। इसके अलावा जनरेटर कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट और चिलर एसी प्लांट में अलार्म तक नहीं लगे।
राजकोट अग्निकांड से लें सबक
हाल ही में राजकोट व दिल्ली में हुई आगजनी की घटनाओं के बावजूद एसआरजी और महिला अस्पताल प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की कमियों से अवगत कराते हुए अधिकारियों ने जल्द ही पूरे सिस्टम को सही करने का निर्देश दिया है। उधर, पूरे मामले में जिला जनाना अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि हॉस्पिटल में (Jhalawar News) फायर सेफ्टी के लिए जरूरी बजट की समस्या है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर आगे भेजा हुआ है। हालांकि, जो संसाधन है उनके साथ ही कर्मचारियों की रेंडम मॉकड्रिल की जाती है। उन्होंने कहा कि फायर सेफ्टी को लेकर जनाना अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह तैयार है। फिलहाल, देखना होगा कि अस्पताल कब तक जरूरी सुविधाएं मुहैया करा पाता है?
यह भी पढ़े: ओबीसी में मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा पर राजस्थान में घमासान...
.