राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dungarpur: घर में खाट पर पड़ा मिला महिला का शव, गला घोंटकर पति फरार...3 साल पहले किया था नाता विवाह

Dungarpur News: डूंगरपुर शहर के पास बिलड़ी गांव के वीरपुर में कच्चे घर में एक महिला शव खाट पर पड़ा हुआ मिला जिसे अब हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। महिला के गले और सिर चोट के निशान मिले...
06:54 PM Jun 29, 2024 IST | Avdhesh

Dungarpur News: डूंगरपुर शहर के पास बिलड़ी गांव के वीरपुर में कच्चे घर में एक महिला शव खाट पर पड़ा हुआ मिला जिसे अब हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। महिला के गले और सिर चोट के निशान मिले हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद डिप्टी एसपी राजकुमार राजौरिया और कोतवाली थाना अधिकारी भगवान लाल मौके पर पहुंचे और शव को ज़िला अस्पताल की मोर्चरी घर में रखवाया। डिप्टी ने बताया कि वीरपुर निवासी ललिता ऊर्फ सना पति मनीष उर्फ मनोज शव घर में खाट पर पड़ा हुआ मिला और मृत महिला के अलावा घर में कोई नहीं था।

वहीं, उसका पति मनीष मौके से गायब था। घटना की सूचना मिलने के बाद गुकुलपुरा से उसका पीहर पक्ष भी मोर्चरी पहुंचा। पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि हत्या का मामला लग रहा है जिसके बाद पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. इधर घटना के बाद सूचना फैलते ही बिलड़ी पंचायत के सरपंच समेत गांव के लोग इकट्ठे हो गए.

4 साल पहले नाते में लाया था महिला

जानकारी के अनुसार ललिता ऊर्फ सना की पहली शादी वर्ष 2014 में करौली गांव में कारवाई थी। शादी के एक साल बाद ही सना ने शादी तोड़ दी। वहीं, 4 साल पहले सना और मनीष गुजरात में साथ में मजदूरी करते थे। वहीं पर दोनो में प्रेम हुआ। इसके बाद मनीष सना को भगाकर घर ले आया। उसके बाद से ही दोनों साथ में रहते थे। दोनों की एक ढाई साल की बच्ची भी है।

सना की मौत के बाद उसका पति मनीष घर से गायब है। पुलीस उसकी तलाश कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद गुकुलपूरा सना की मां, भाई पीहर पक्ष के लोगों के साथ मोर्चरी पहुंचे है। पुलिस का अंदेशा लगा रही है सना की मौत के पीछे उसके पति का हाथ है। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बताया की ये घर मनोज उर्फ मनीष बामणिया का है लेकिन महिला के बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं है. वहीं शव मिलने के बाद पुलिस ने पड़ताल के दौरान महिला के गोकुलपुरा में पीहर होने का पता लगाया जिसके बाद उन्हें सूचना दी गई.

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

पुलिस ने बांसवाड़ा से फॉरेंसिक टीम को बुलाकर वारदात से जुटाए साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि, महिला की गला घोटकर हत्या कर दी है। लेकिन महिला के शव का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा हत्या कैसे की है। वही, आरोपी पति की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या करने की वजह का पता चल पाएगा।

(जुगल कलाल का इनपुट)

Tags :
DungarpurDungarpur Crime NewsDungarpur Newsdungarpur rajasthan newswomen dead bodywomen murderक्राइम डूंगरपुरडूंगरपुरडूंगरपुर जिलाडूंगरपुर न्यूज
Next Article