राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dungarpur News: सरकारी स्कूल में भील प्रदेश की प्रार्थना का वीडियो हुआ वायरल, प्रिंसिपल सहित 3 टीचर को किया एपीओ

Dungarpur News: डूंगरपुर। डूंगरपुर में एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भील प्रदेश की प्रार्थना करवाने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद टीएडी मंत्री बाबूलाल ख़राडी ने जाँच के आदेश दिए थे। इसके...
10:44 PM Jul 17, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Dungarpur News: डूंगरपुर। डूंगरपुर में एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भील प्रदेश की प्रार्थना करवाने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद टीएडी मंत्री बाबूलाल ख़राडी ने जाँच के आदेश दिए थे। इसके अलावा प्रिंसिपल सहित 3 टीचर को एपीओ कर दिया है। भील प्रदेश की प्रार्थना वीडियो सीनियर सेकेंडरी स्कूल डोलवर उपली की बताई जा रही है।

सरस्वती और देशभक्ति प्रार्थना ही करवाएं

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को लेकर सरकार की ओर से स्पष्ट गाइड लाइन है। इसमें सरस्वती वंदना और देशभक्ति से जुड़ी प्रार्थना का नियम है। इसी से जुड़ी प्रार्थना स्कूलों में करवा सकते हैं। दोवड़ा ब्लॉक के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डोलवर उपली में 9 जुलाई को सामूहिक प्रार्थना सभा के दौरान भील प्रदेश की प्रार्थना करवाई गई थी। 14 जुलाई को इसका एक वीडियो सामने आया। इस पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने इसे गलत बताते हुए जांच के निर्देश दिए थे। (Dungarpur News)

प्रिंसिपल सहित टीचर हुए एपीओ

कलेक्टर के निर्देश के बाद एक कमेटी का गठन किया गया। और पूरे मामले की जांच करवाई गई। वीडियो की जांच में स्कूल में भील प्रदेश की प्रार्थना करवाने की पुष्टि हुई। स्कूल के प्रिंसिपल हरिप्रकाश परमार, पीटीआई जगदीश रोत और सीनियर टीचर जीवराज डामोर को एपीओ कर दिया गया है। सीडीईओ ने बताया कि एपीओ के दौरान प्रिंसिपल हरिप्रकाश को संयुक्त निदेशक कार्यालय उदयपुर भेजा गया है। वहीं, दोनों टीचर जीवराज और जगदीश को माध्यमिक शिक्षा ऑफिस में ड्यूटी के निर्देश दिए हैं। (Dungarpur News)

ये भी पढ़ें: डोडा में झुंझुनूं के 2 जवान शहीद, बिजेंद्र की पत्नी को जन्मदिन पर मिली शहादत की खबर, 18 जुलाई को घर आने वाले थे अजय

Tags :
APOAwaiting Posting OrdersBabulal KharadiDungarpur NewsLatest NewsRajasthan Newsrajasthan teachersTrendingViral Video
Next Article