राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dungarpur News: मां को बचाने की कोशिश में बेटे ने गंवाई जान, भैंसे ने खेत में घुसकर किया हमला

Dungarpur News: जुगल कलाल। शनिवार को डूंगरपुर जिले (Dungarpur News) के आसपुर थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना घटी। रायकी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह (28) पुत्र हिम्मत सिंह और उसकी मां अंदर कंवर खेतों की ओर जा रहे थे।...
01:40 PM Aug 04, 2024 IST | Ritu Shaw
Dungarpur News

Dungarpur News: जुगल कलाल। शनिवार को डूंगरपुर जिले (Dungarpur News) के आसपुर थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना घटी। रायकी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह (28) पुत्र हिम्मत सिंह और उसकी मां अंदर कंवर खेतों की ओर जा रहे थे। यह दोपहर का समय था और सुरेंद्र अपनी मां से कुछ दूरी पर पीछे चल रहा था। अचानक, एक भैंसों के झुंड ने रास्ता रोका। इसी दौरान झुंड में से एक भैंसे ने अचानक अंदर कंवर पर हमला कर दिया।

भैंसा ने लगातार किया हमला

मां पर हमला होते देख सुरेंद्र दौड़कर अपनी मां को बचाने के लिए आगे बढ़ा। भैंसे ने तुरंत अपनी आक्रामकता सुरेंद्र पर केंद्रित कर दी। उसने सुरेंद्र को सींगों से उठाकर कई बार जमीन पर पटक दिया। इस क्रूर हमले में सुरेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। भैंसा लगभग 5 मिनट तक लगातार हमला करता रहा।

गंभीर हालत में मां

पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने यह घटना देखी तो वे शोर मचाकर भैंसे को भगाने की कोशिश करने लगे। आखिरकार, ग्रामीणों के प्रयासों से भैंसे को भगाया गया, लेकिन तब तक सुरेंद्र की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। ग्रामीण तुरंत सुरेंद्र और उसकी मां को लेकर आसपुर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। अंदर कंवर को गंभीर हालत में सागवाड़ा रेफर कर दिया गया।

परिवार का सहारा छिना

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेंद्र के शव को मोर्च्युरी में रखवाया। रविवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सुरेंद्र के परिवार में इस घटना से गहरा शोक व्याप्त है। वह खेती-बाड़ी का काम करता था और ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सुरेंद्र के एक तीन साल की बच्ची भी है, जो अब अपने पिता के बिना बड़ी होगी। सुरेंद्र के पिता हिम्मत सिंह ड्राइविंग का काम करते हैं और यह परिवार के लिए एक बहुत बड़ा सहारा था।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Accident News: चित्तौड़गढ़ के मेनाल में पिकनिक मनाने के गए 4 लोग बहने से बचे, बड़ा हादसा टला

Tags :
Dungarpur NewsRajasthan Accident Newsडूंगरपुर में भैसों का आतंकभैंसे के हमले से युवक की गई जानभैंसे ने किया हमला
Next Article