Thursday, May 8, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गधों की चोरी! फिल्मी कहानी जैसा मामला, पुलिस ने दर्ज की FIR

Donkey Theft in Jungle: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाने में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जो सुनकर आपको चौंक जाएंगे। जोधपुरा गांव में चरने गए 10 गधे (Donkey Theft in Jungle)अचानक गायब हो गए, और पुलिस को इस चोरी...
featured-img

Donkey Theft in Jungle: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाने में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जो सुनकर आपको चौंक जाएंगे। जोधपुरा गांव में चरने गए 10 गधे (Donkey Theft in Jungle)अचानक गायब हो गए, और पुलिस को इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी। इस तरह की घटनाएं आमतौर पर भैंस, गाय या कुत्ते की चोरी से जुड़ी होती हैं, लेकिन डूंगरपुर में गधों की चोरी का मामला सामने आना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। पुलिस अब गधों की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है। क्या ये चोरी किसी संगठित गिरोह की करतूत है, या फिर मामला कुछ और ही है? यह सवाल अब सबके मन में उठ रहा है।

10 गधे गायब, पुलिस ने दर्ज की FIR

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाने में एक अजीब मामला सामने आया है। जोधपुरा गांव के रहने वाले मालाराम रेबारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को वह और उनके भाई सेवराराम रेबारी भेड़ चराने के दौरान 10 गधों को लेकर गए थे। इन गधों का उपयोग वे अपने सामान की ढुलाई के लिए करते थे, लेकिन शाम तक गधे लौटकर नहीं आए।

पिकअप गाड़ी में भरकर ले गए गधे

जब गधों का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि भीमदड़ी गांव के पास कुछ लोग पिकअप गाड़ी में गधों को भरकर ले गए थे। इस पर उन्होंने गधों की चोरी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गधों की तलाश में जुटी हुई है।

गधों की चोरी पर है बड़ी समस्या

मालाराम ने बताया कि ये गधे उनके डेरे के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थे, क्योंकि वे सामान की ढुलाई में मदद करते थे। अब इन गधों की चोरी के कारण उनका काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है और उन्हें नए डेरा बनाने में समस्या आ रही है। पुलिस अब गधों की खोजबीन कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: बीकानेर हाउस की कुर्की का आदेश!राजस्थान की सियासत में नई हलचल, जानें पूरा मामला!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो