राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dungarpur News : आदिवासी इलाके में लूट मचा रखी है, माइनिंग अफसरों पर क्यों भड़के विधायक ?

Dungarpur MLA angry at mining officers : डूंगरपुर। आदिवासी इलाके में पत्थर खनन पर तय दर से ज्यादा रॉयल्टी वसूलने का मामला गरमाने लगा है। आज इस मामले में डूंगरपुर में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला। डूंगरपुर विधायक गणेश...
08:12 PM May 07, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Dungarpur MLA angry at mining officers : डूंगरपुर। आदिवासी इलाके में पत्थर खनन पर तय दर से ज्यादा रॉयल्टी वसूलने का मामला गरमाने लगा है। आज इस मामले में डूंगरपुर में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला। डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा पत्थर खनन करने वाले लोगों के साथ खान विभाग के दफ्तर पहुंचे और  ग्रामीणों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।

197 की जगह 250 रु. ले रहे रॉयल्टी

डूंगरपुर जिले के बलवाड़ा, कांकारदरा, भंडारीया, घुघरा और देवल गांव में पत्थर का खनन होता है। मगर ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। ग्रामीणों से प्रति ट्रैक्टर 197 की जगह 250 रुपए लिए जा रहे हैं। जिससे परेशान होकर उन्होंने इस बारे में स्थानीय विधायक गणेश घोघरा को शिकायत की। इसके बाद आज विधायक गणेश घोघरा पत्थर खनन के कारोबार से जुड़े लोगों को लेकर खान विभाग के दफ्तर पहुंच गए।

विधायक ने धरना देकर सुनाई खरीखोटी

डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने खान विभाग के दफ्तर पहुंचकर अवैध वसूली को लेकर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने विभाग के दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों से पूछा कि आदिवासी इलाके में खनन को लेकर क्या नियम हैं? आदिवासी इलाके में लूटमार मचा रखी है। इस पर कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो विधायक ने एमई को कॉल किया। माइनिंग इंजीनियर ने विधायक को बताया कि नए कॉन्ट्रेक्ट के बाद साढ़े 4 टन पत्थर पर 197 रुपए की रॉयल्टी तय की गई है। अगर ठेकेदार इससे ज्यादा राशि ले रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Dungarpur News : महिला- बच्चों को बीमार ना कर दे यह पोषाहार, अब तो जागो सरकार !

खातेदारी भूमि से खनन पर रॉयल्टी नहीं लें

कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने ज्यादा रॉयल्टी राशि वसूलने को लेकर अफसरों की क्लास ली। वहीं टीएसपी एरिया को लेकर सरकार से एक मांग भी की। विधायक गणेश घोघरा ने सरकार से मांग की है कि टीएसपी एरिया में जो लोग अपनी खातेदारी भूमि से पत्थर खनन कर रहे हैं। उनसे रॉयल्टी नहीं ली जानी चाहिए। हालांकि इस बात पर एमई नियमों का हवाला देते नजर आए।

यह भी पढ़ें : Dholpur News : रक्षक का भक्षक जैसा बर्ताव, फिर टूटा युवक के सब्र का बांध और हुआ चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें : Health Department Action : स्वास्थ्य विभाग ने 300 किलो नमकीन की जब्त, सैंपल जयपुर भेजे

Tags :
Dungarpur MLA angry at mining officersDungarpur NewsLatest NewsTSP Area Mining
Next Article