Dungarpur Crime News: बेरहम पिता ने चाकू मारकर 3 साल के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, घर में मिली क्रब
Dungarpur Crime News: डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर से दिलदहाने वाला मामला समाने आया है। जहां बेरहम पिता ने 3 साल के मासूम बेटे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है। घर के अन्दर पुलिस को एक खुदी हुई कब्र भी मिली है।
थाना प्रभारी सुनील का बयान
कुआ थाना प्रभारी सुनील चावला ने बताया की बेडवा गांव निवासी कानजी पुत्र पूंजा पारगी 3 साल के बेटे आयुष और पत्नी के साथ रात को सोया था। देर रात करीब 2 बजे के आसपास कानजी उठा और धारदार चाकू से बेटे आयुष की गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ (Dungarpur Crime News) मौके पर ही जमा हो गई।
बेडव में पिता ने की बेटे की हत्या
लोगों ने फोन कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुआ थानाधिकारी सुनील चावला सीमलवाडा पुलिस उप-अधीक्षक संदीप सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपी पिता अपने मृत बेटे को घर में ही दफनाने की फिराक में था। पुलिस को आयुष की बॉडी पर गला रेतने और शरीर पर चाकू से वार के निशान भी मिले। (Dungarpur Crime News)
घर के अन्दर कब्र खुदी मिली
पुलिस आरोपी की चाल से भी हैरान थी क्योंकि, आरोपी ने घर के अंदर ही एक कब्र भी खोदी हुई थी। इससे पुलिस को आरोपी द्वारा हत्या की पहले से प्लानिंग किए जाने की आशंका है। पुलिस ने आरोपी पिता कानजी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी पिता से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी कानजी की पांच संतानें हैं। जिसमें आयुष सबसे छोटा है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। (Dungarpur Crime News)
यह भी पढेे: अलवर में विधवा महिला से रेप, अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाता रहा हवस का शिकार
यह भी पढेे: राजस्थान मेें 14 साल पुरानी शादी खत्म होने में लगे महज 10 दिन, भरण-पोषण के लिए पति ने दिए 3 करोड़ रुपए
.