Barmer News: डंपर चोरी के मामले में धरे गए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, पुलिस ने चोरी के डंपर के साथ दबोचा
Barmer News: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डंपर चोरी के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक एक गैंग के साथ मिलकर डंपर चोरी करता था और रेकी के लिए वह पहले अपने साथियों को वहां काम पर रख देता था। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर दो बदमाशों को बाड़मेर से डंपर समेत पकड़ा। यह घटना जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र की है।
थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में डंपर चोरी की शिकायत पर बाड़मेर के जालिपा निवासी जगदीश पूनिया (28) और जैसलमेर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू (24) को गिरफ्तार किया गया है। जगदीश पूनिया 2018 में बाड़मेर (Barmer News) पीजी कॉलेज का चुनाव NSUI से लड़ा था और छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुका है।
थानाधिकारी ने बताया कि 21 अगस्त को हेमंत सांखला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी माइंस बालसमंद क्षेत्र में है। राखी के दिन छुट्टी के कारण उन्होंने अपना डंपर वहीं माइंस पर छोड़ दिया था। लेकिन 19 अगस्त की रात किसी ने उस डंपर को चुरा लिया।
CCTV कैमरों से मिला सुराग
पुलिस को डंपर चोरी का पहला सुराग माइंस पर लगे CCTV कैमरों से मिला। इसके बाद पुलिस ने चौपड़ से बाड़मेर के बीच आने वाले बम्बोर, 38 मील, आगोलाई, सोईन्तरा, शेरगढ़, छाबा, फलसुण्ड, उण्डू, भीयाड, शिव, गुगा और चौहटन में लगे लगभग 600 CCTV कैमरे चेक किए, जिसके पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन तक पहुंचने में सफल रही। जानकारी के मुताबिक आरोपी जगदीश एनएसयूआई और कांग्रेस के नेताओं के नज़दीकी लोगों में शामिल था।
2018 में छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुका थानाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी और उनका गिरोह चोरी करने से पहले एक व्यक्ति को वहां काम पर भेज देते थे, ताकि वह जगह की रेकी कर सके। मौका मिलने पर वह गाड़ी चोरी कर लेता था और उसे ग्रामीण रास्तों से अपने ठिकाने बाड़मेर पहुंचा देता था। हालांकि, चोरी की गई गाड़ियों को ये किसे बेचा करते थे, इसके बारे में अभी पता लगाया जा रहा है।