राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Banswara : छात्रावास अधीक्षक भर्ती-2016 में भी डमी कैंडिडेट, सरकारी हॉस्टल के वार्डन, अकाउंटेंट पर केस, बाड़मेर में 10वीं-12वीं में भी डमी कैंडिडेट

Government Recruitment Exam Fraud Case : बांसवाड़ा। जिले में सरकारी भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट्स का खेला पिछले 8 साल से चल रहा है। अब 2016 में हुई छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में भी डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी नौकरी हासिल...
05:21 PM Jul 13, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Government Recruitment Exam Fraud Case : बांसवाड़ा। जिले में सरकारी भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट्स का खेला पिछले 8 साल से चल रहा है। अब 2016 में हुई छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में भी डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कुशलगढ़ पुलिस ने सरकारी हॉस्टल के वार्डन और एक अकाउंटेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है।

2016 से चल रहा डमी कैंडिडेट का खेला !

कुशलगढ़ DSP शिवन्या सिंह के मुताबिक सरकारी परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बिठाने से जुड़े मामले की जांच में नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि साल 2016 में छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में भी डमी कैंडिडेट बिठाया गया। इस मामले में सज्जनगढ़ के राजकीय छात्रावास के वार्डन नरेंद्र सिंह से पूछताछ की तो यह बात सामने आई।

6 लाख में सरकारी नौकरी लगवाने का ऑफर

पुलिस की पूछताछ में छात्रावास अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि 2016 में छात्रावास अधीक्षक ग्रेड द्वितीय संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा हुई थी। उसके पास पंचायत समिति सज्जनगढ़ में कार्यरत अकाउंटेंट शंकरलाल पटेल का कॉल आया। शंकरलाल ने 6 लाख रुपए देने पर वार्डन की नौकरी लगवाने की बात कही। इस पर उसने शैक्षणिक दस्तावेज और 30 हजार रुपए शंकरलाल को दिए। 18 दिसंबर 2016 को परीक्षा हुई। मगर परीक्षा में नरेंद्र की बजाय डमी अभ्यर्थी बैठा।

नियुक्ति मिलने के बाद चुकाए पूरे रुपए

पुलिस के मुताबिक छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम अक्टूबर 2017 में आया। जिसमें नरेंद्र का चयन हो गया। उसने जयपुर में विभाग के मुख्यालय में अपने दस्तावेज जमा कराए। दिसंबर 2017 में उसका नियुक्ति पत्र भी आ गया। सरकारी नौकरी मिलने के बाद नरेंद्र ने किस्तों में अकाउंटेंट शंकरलाल को 6 लाख का भुगतान किया।

डमी कैंडिडेट की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस नरेंद्र सिंह की जगह बिठाए गए डमी कैंडिडेट की तलाश कर रही है। इसके लिए अकाउंटेंट शंकरलाल से भी पूछताछ की जाएगी।(Government Recruitment Exam Fraud Case)

बाड़मेर में स्टेट ओपन में भी डमी अभ्यर्थी

सरकारी भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले सामने आने के बाद अब स्टेट ओपन की 10वीं-12वीं परीक्षा में भी डमी अभ्यर्थी बिठाए जा रहे हैं। बाड़मेर में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां स्टेट ओपन 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 20 डमी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं।इनमें आलमसर सरपंच की जगह परीक्षा देने वाला डमी कैंडिडेट भी शामिल है। इस मामले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर के केंद्र अधीक्षक जब्बर सिंह ने 20 लोगों के खिलाफ धनाउ थाने में शिकायत दी है।

यह भी पढ़ें : Kota News: दुकान और पेड़ के नीचे चल रहे स्कूल, विधानसभा में भी उठ चुका है मुद्दा, शिक्षा मंत्री के दावे की खुली पोल

यह भी पढ़ें : CNG Price Reduce: राजस्थान सरकार ने की CNG की कीमतों में कटौती, शुक्रवार रात से ही नई दरें

Tags :
BanswaraBarmerGovernment Recruitment Exam Fraud CaseRajasthan Latest NewsRjasthan newsबाडमेर न्यूजबांसवाड़ा न्यूज़राजस्थान न्यूज़सरकारी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट
Next Article