राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Drug Controller Action : दवा की दुकान पर नशे का डोज, ड्रग कंट्रोलर की रेड में खुली पोल !

Drug Controller Action : कोटा। कोटा शहर में एक दवा दुकान पर औषधि नियंत्रक की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। औषधि नियंत्रक के मुताबिक दवा विक्रेता 6 महीने में नशे और नींद के काम आने वाली दवाओं के 500...
09:41 PM May 22, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Drug Controller Action : कोटा। कोटा शहर में एक दवा दुकान पर औषधि नियंत्रक की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। औषधि नियंत्रक के मुताबिक दवा विक्रेता 6 महीने में नशे और नींद के काम आने वाली दवाओं के 500 सीरप और 3000 टेबलेट बेच चुका है। यह दवाएं बिना डॉक्टर की पर्ची के ​बेची जा रहीं थीं। जो नियमानुसार गलत है।

बिना डॉक्टरी सलाह के बेची अल्प्राजोलम टेबलेट

राजस्थान के औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा के निर्देशन में औषधि नियंत्रक अधिकारी योगेश कुमार और दिनेश कुमावत ने कोटा में एक दवा विक्रेता के यहां कार्रवाई की है। औषधि नियंत्रक योगेश कुमार का कहना है कि खारी बावड़ी स्थित इस दवा विक्रेता के रिकॉर्ड की जांच की गई थी। जिसमें सामने आया कि बीते 6 महीने में उसने 500 सीरप और 3000 टेबलेट नशे और नींद की दवाओं की बेच दीं। (Kota News)

ड्रग कंट्रोलर ने मांगा पुराना रिकॉर्ड

औषधि नियंत्रक का कहना है कि दवा विक्रेता की ओर से  इन दवाओं को बिना बिल और बिना किसी डॉक्टर की सलाह के बेचा जा रहा था।  उन्होंने बताया कि अभी इस दुकान के 6 महीने के स्टॉक का वेरिफिकेशन किया गया है। इसमें ही बड़ी अनियमितता सामने आई है। जिसे देखते हुए अब दवा विक्रेता से एक जनवरी 2023 से अब तक का रिकॉर्ड मांगा गया है। योगेश कुमार ने बताया कि अन्य दवा विक्रेताओं के यहां भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan Admitted To Hospital: KKR टीम को IPL में सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे शाहरुख खान अस्पताल में भर्ती...

थोक का लाइसेंस, रिटेल में बेचीं दवाएं

कोटा के सहायक औषधि निरीक्षक प्रहलाद मीणा ने बताया कि थोक के लाइसेंस पर रिटेल में दवा नहीं बेची जा सकती हैं। मगर यहां एनडीपीएस की दवाएं प्रारंभिक तौर पर रिटेल में बिना बिल के बेचना सामने आया है। ऐसे में लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Heatwave in Kota: कोटा के एमबीएस अस्पताल में खोला गया लू ताप घात वार्ड, राज्य में हीटवेव के चलते चिकित्सकों के अवकाश रद्द

यह भी पढ़ें : Dholpur Crime News : 3 साल की बच्ची से रेप के बाद चंबल में फेंकी लाश, रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना का खुला राज

Tags :
Kota Drug Controller ActionKota NewsLatest NewsRajasthan News
Next Article