Dausa News: डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने महिलाओं के साथ लगाए ठुमके, एक समारोह में शिरकत करने थे पहुंचे
Dausa News: दौसा। राजस्थान सरकार के एक मंत्री हैं। उन्हें देखकर लोग खुश नजर आते हैं। वह मंत्री हर जगह अलग अंदाज में दिखाई देते हैं। कभी वह धरना दे रहे लोगों के बीच पहुंचाते हैं। तो कभी समाज में आ रही मुसीबतों को दूर करने के लिए पहुंचते हैं। हम बात कर रहे हैं राजस्थान सरकार के कृषि ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा की।
सरपंच के घर लग्न में शामिल
मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा बीती रात एक दम से अलग अंदाज में दिखाई दिए हैं। उन्होंने दौसा में महिलाओं के साथ ठुमके लगाए। तो वहीं युवाओं के साथ भी डीजे पर डांस किया। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा दौसा के बहरावंडा ग्राम पंचायत के सरपंच रामफूल मीणा के 2 बेटों की लग्न टीका कार्यक्रम में शिरकत करने के पहुंचे थे।
यह भी पढ़े: दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर मां ने सिलाई कर बच्चों को बनाया अफसर, संघर्ष से भरी मां की कहानी
महिलाओं के साथ ठुमके
बहरावंडा गांव में पहले बैठकर लोगों से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Dausa) ने चर्चा की। इसके बाद महिलाओं के आग्रह पर महिलाओं के बीच में पहुंचे। फिर महिलाओं ने मीना वाटी गीत गाए, तो इस दौरान महिलाओं (Dausa) के आग्रह पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Dr. Kirodi Lal Meena) ने महिलाओं के साथ ठुमके लगाने शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े: सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.35 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में हो रही बंपर वोटिंग...
युवाओं के साथ किया नृत्य
जब महिलाओं के बीच युवाओं को आनंद नहीं आया तो मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Dr. Kirodi Lal Meena) से युवा आग्रह करने लगे और डीजे पर नृत्य करने के लिए कहने लगे। इसके बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा डीजे पर पहुंचे तो वहां भी युवाओं के साथ में जमकर ठुमके लगाएं। इस दौरान सरपंच राम फूल मीणा भी ठुमके लगाते दिखाई दिए।
.