Dog Bitten in Sikar : घर के बाहर खेल रहे 5 बच्चों को कुत्ते ने काटा, एक बुजुर्ग भी घायल
Dog Bitten in Sikar : सीकर । जिले के नीम का थाना शहर में एक पागल कुत्ते ने कई बच्चों को काट खाया। कुत्ते ने एक अधेड़ व्यक्ति को भी काट कर घायल कर दिया। घटना के बाद से शहर में कुत्ते से दहशत है। लोग सावधानी बरतते हुए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। घटना को लेकर लोगों में रोष भी है।
मोहल्ले में खेल रहे थे बच्चे
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को बच्चे मोहल्ले में खेल रहे थे। इसी दौरान एक कुत्ता आया और बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चों उसने कई जगह से काट लिया। वहीं बच्चों की आवाज सुनकर बचाने बीच में आए एक बुजुर्ग को भी कुत्ते ने काट खाया।
गंभीर घायल दो बच्चे जयपुर रेफर
लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुत्ते को वार्ड से भगाया और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दो भाई बहन दस वर्षीय प्रिया और 12 वर्षीय योगेश को जयपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल बच्चों की हालत स्थिर है। दोनों बच्चे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
छह जनों पर किया हमला
इस घटना में हरिराम सैनी, मेवा, मंशा, मयंक, योगेश और प्रिया घायल हुए है। घायलों को सरकारी अस्पताल में तुरंत इलाज दिया गया। हालांकि पागल कुत्ता अब इलाके में नजर नहीं आ रहा है। लेकिन लोगों ने इस कुत्ते को ढूंढकर काबू में करने की मांग की है ताकि फिर ये कुत्ता किसी और को घायल ना करे।
कुत्ता काट ले तो करें तुरंत ये काम
कुत्ता खाने से रेबीज होने का खतरा रहता है। ऐसे में सबसे पहले साबुन और पानी से ध्यानपूर्वक चोट वाले हिस्से को साफ करें और उसके बाद एंटीबायोटिक क्रीम है तो उसे चोट पर लगाएं। ब्लीडिंग को रोकने के लिए घाव या चोट के आसपास साफ तौलिया लगाएं। सफाई के बाद घाव पर साफ बैंडेज लगाएं। इसके बाद पीड़ित को डॉक्टर के पास लेकर जाएं। इसके बाद भी संक्रमण के संकेत जैसे कि लालिमा, सूजन, दर्द और बुखार आदि को नजरअंदाज न करें। डॉक्टर से लगातार संपर्क में रहें।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live: तीसरे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक हुआ 10.57% मतदान
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election Voting: गुजरात में पीएम मोदी ने डाला वोट, अमित शाह ने परिवार के साथ किया मतदान
यह भी देखें : Jolly LLB 3 in controversy : फिल्म जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ सेशन कोर्ट में वकीलों की अर्जी, आज कोर्ट में होगी सुनवाई