राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

रेलयात्री कृपया ध्यान दें! दिवाली पर टिकट बुकिंग करवाने से पहले ये जरूर पढ़ें..इस दिन बंद मिलेगा काउंटर 

Diwali 2024: देशभर में दीपोत्सव के 5 दिवसीय त्योहार की शुरूआत धनतेरस से हो गई है जहां बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं दीवाली को लेकर इस बार तारीख का भारी सस्पेंस चल रहा है जहां 31...
12:35 PM Oct 29, 2024 IST | Rajasthan First

Diwali 2024: देशभर में दीपोत्सव के 5 दिवसीय त्योहार की शुरूआत धनतेरस से हो गई है जहां बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं दीवाली को लेकर इस बार तारीख का भारी सस्पेंस चल रहा है जहां 31 अक्टूबर औऱ 1 नवंबर को इन दो तारीखों को लेकर हर किसी के अपने मत है लेकिन रेलवे की ओऱ से दिवाली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे में दिवाली का पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा ऐसे में एक नवंबर को सरकारी अवकाश घोषित किया गया है.

अब रेलवे की ओर से इंडियन रेलवे की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के अधीन आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर एक नवंबर को टिकट बुंकिग काउंटर पर आधे दिन ही काम होगा जिसके बाद शाम के समय रिर्जवेशन खिड़की बंद मिलेगी. बता दें कि रेलवे की ओर से यह व्यवस्था सिर्फ एक दिन के लिए लागू की गई है.

1 नवंबर को क्या है रिजर्वेशन बुकिंग का समय?

रेलवे की ओर से प्रदेश के शेखावाटी समेत उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के अधीन आने वाले सभी स्टेशनों पर एक नवंबर को टिकट रिजर्वेशन बुकिंग का समय 6 घंटे रखा गया है जहां 1 तारीख को सुबह 8 से 2 बजे तक ही आपको टिकट खिड़की खुली मिलेगी. रेलवे ने यात्रियों के लिए ये सूचना जारी कर दी है ऐसे में दिवाली को लेकर स्टेशन आने वाले यात्रियों को परेशान ना होना पड़े.

टाइम देखकर ही घर से निकलें

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर दिवाली के चलते 1 नवंबर 2024 को आरक्षण कार्यालय (पीआरएस) एक पारी में ही संचालित होगा जहां सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पहली पारी का समय रखा गया है. इसके अलावा आरक्षण चार्ट और करंट बुकिंग का काम आम दिनों की तरह सुचारू रूप से चलेगा.

Tags :
Diwali 2024Indian Railwaysindian railways stationnorth western railwayrailway in diwalirajasthan railwayrajasthan railway stationrajasthan railway stationsrajasthan railwaysदिवाली रेलवेराजस्थान रेलवे स्टेशनरेलवे टिकट दिवाली
Next Article