• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Divya maderna Jodhpur: दिव्या मदेरणा ने छेड़ी मुहिम, बोलीं- मुंडन तो नहीं हुआ, मगर दाढ़ी बन गई, अब ऐसा नहीं होने देंगे

Divya Maderna on public shaming Jodpur जोधपुर। दिव्या मदेरणा जोधपुर की राजनीति और कांग्रेस पार्टी का चर्चित चेहरा हैं। मुखर बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं दिव्या मदेरणा ने अब जोधपुर ग्रामीण पुलिस के मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोला...
featured-img

Divya Maderna on public shaming Jodpur जोधपुर। दिव्या मदेरणा जोधपुर की राजनीति और कांग्रेस पार्टी का चर्चित चेहरा हैं। मुखर बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं दिव्या मदेरणा ने अब जोधपुर ग्रामीण पुलिस के मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने पुलिस पर हिरासत में आरोपी के पब्लिक शेमिंग के वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है और इसे गैर कानूनी बताते हुए कहा कि हम इसके खिलाफ मुहिम चलाएंगे। कहीं भी हम ऐसा होने नहीं देंगे।

पिक्चर देखकर सिंघम बन रहे- दिव्या

जोधपुर के ओसियां विधानसभा क्षेत्र की विधायक रहीं दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- आजकल पिक्चर देखकर Super Cop सिंघम बनने की होड़ लगी है। सोशल मीडिया पर हीरो बनने के लिए पुलिस अधिकारी पब्लिक शेमिंग और पब्लिक हुमिलिएशन के हथकंडे अपना रहे हैं।

पुलिस कस्टडी के वीडियो गैर कानूनी

दिव्या ने कहा कि पीड़ित को यह जानकारी नहीं होती कि पुलिस कस्टडी में वीडियो बनाकर जुर्म कबूल करवाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना गैर कानूनी है। उन्होंने ओसियां के सिरमंडी टोल पर मारपीट मामले में गिरफ्तार आरोपी के वीडियो को लेकर यह आपत्ति जताई।

‘मुंडन तो रोक पाए, दाढ़ी कट गई’

दिव्या ने सोशल मीडिया पोस्ट पर पब्लिग शेमिंग वीडियो को लेकर लिखा कि – यह घटना भी एसपी धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर ही हुई। वीडियो वायरल होने पर मैंने थानेदार को पूछा तो कह रहे हैं कि एसपी के निर्देश पर बनाया है। दिव्या ने कहा कि पुलिस पकड़े गए युवकों का मुंडन कराने वाली थी। ऐनवक्त पर उन्होंने आईजी विकास कुमार से बात की, तब उन्होंने रुकवाया। मगर तब तक युवक की दाढी मूंछ कट चुकी थीं।

फर्जी एनकाउंटर का भी आरोप

दिव्या मदेरणा पब्लिक शेमिंग के इस वीडियो को लेकर पोस्ट में लिखती हैं कि यह वीडियो भी जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर बना है। ऐसे कई वीडियो वायरल किए हैं। पैर तोड़ना, पैर पर गोली मारना, इनके निर्देश से एक फर्जी एनकाउंटर भी हुआ है।

हम इसके खिलाफ मुहिम चलाएंगे- दिव्या

दिव्या ने लिखा- हम अपराधियों के खिलाफ हैं, लेकिन न्याय व्यवस्था को धता बताकर नहीं। एसपी खुद की खुंदक निकालने के लिए इसे ट्रेंड की तरह चला रहे हैं। अब किसी थाने में एसपी के निर्देश पर गिरफ्तार व्यक्ति के अधिकारों का उल्लंघन हुआ तो थाने का घेराव करेंगे ऐसा होने नहीं देंगे। हम इसको मुहिम की तरह चलाएंगे ।

यह भी पढ़ें : HCL Mine Accident: एचसीएल कोलिहान खदान में 18 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, परत दर परत जानें पूरा घटनाक्रम

अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी- एसपी

जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव पर दिव्या मदेरणा के एक्स वॉर के बीच एसपी का बयान भी आया है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। धनारी कला गांव में मारपीट के मामले में तीन लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया था। इसके बाद भी इस गैंग ने तीन और घटनाएं कीं। जिस पर संगीन धाराओं में 4 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, आगे का अनुसंधान जारी है।

यह भी पढ़ें : HCL Mines Accident : खदान में हादसा या लापरवाही ? विधायक धर्मपाल ने उठाए सवाल, सीएम- डिप्टी सीएम ने भी की पोस्ट

यह भी पढ़ें : Ravindra Singh Bhati News: रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की दी धमकी, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो